कोरोना वायरस: लॉकडाउन के नियमों का लोग नहीं कर रहे पालन, पुलिसकर्मियों से कर रहे हैं बहस
लॉकडाउन के नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों से बहस भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली नोएडा लॉकडाउन है. बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. जिससे लोग नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा दाखिल ना हो सकें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली सरकार भी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. धारा 144 लगा दी गई है.
बावजूद उसके लोग बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से बाहर निकल रहे हैं और चेकिंग के दौरान जब पुलिसकर्मी उन्हें रोकते हैं तो पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भी सोमवार सुबह से यही देखने को मिल रहा है. पुलिसकर्मियों ने बॉर्डर पर दोनों तरफ बैरिकेड लगाए हुए हैं. लोगों के आई कार्ड चेक किए जा रहे हैं और एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को ही जाने दिया जा रहा है.
लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं नजर आ रहे हैं. तरह-तरह के बहाने बनाकर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने की कोशिश कर रहे हैं.
लाउडस्पीकर से दिल्ली पुलिस कर रही है अनाउंसमेंट
लोगों से लगातार हो रही तीखी नोक झोंक के बाद दिल्ली पुलिस लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों से 1 मीटर दूर खड़े होने की भी हिदायत दे रहे हैं. साथ ही नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
सड़कों पर बड़ी संख्या में दिख रही है गाड़ियां
सोमवार सुबह से ही दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आ रही है.चेकिंग करने पर लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. ऐसे में लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है. सख्ती से निपटने की जरूरत है जिससे कोरोना वायरस से लड़ा जा सके और उसे रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: अपनी फिल्मों के कई सीन के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं शाहरुख खान

