एक्सप्लोरर
Apache Ah64e Cost: अमेरिका से भारत ने कितने में खरीदा अपाचे हेलीकॉप्टर, कीमत होश उड़ा देगी
Apache Helicopters: भारतीय सेना को बोइंग से 3 एडवांस AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर मिले हैं, जिनकी कीमत ₹860 से ₹948.5 करोड़ प्रति यूनिट है. जानें इसके फीचर्स.

भारतीय सेना को मिले ये AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर भारत की रणनीतिक क्षमता, वैश्विक खरीद नीति और रक्षा आधुनिकीकरण के रोडमैप का हिस्सा हैं.
1/9

भारतीय सेना को अमेरिकी रक्षा कंपनी बोइंग से तीन AH-64E अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं. यह डिलीवरी ₹4,168 करोड़ की डील का हिस्सा है, जिसमें कुल 6 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. यानी एक हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग ₹860 से ₹948.5 करोड़ तक है.
2/9

2015 में भारतीय वायु सेना ने बोइंग के साथ 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए अरबों डॉलर की डील की थी, जिसकी आपूर्ति 2020 तक पूरी हो गई. अब भारतीय थल सेना के लिए अलग से 6 हेलीकॉप्टरों की डील की गई है. यह भारत की वायु और थल सेनाओं के लिए दोहरे फ्रंट पर ताकत बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
3/9

AH-64E अपाचे एक आम हेलीकॉप्टर नहीं है, बल्कि यह एक मल्टी-रोल कॉम्बैट प्लेटफॉर्म है. इसकी ऊंची कीमत इसके सुपर-एडवांस हथियारों, सेंसर, सुरक्षा और नेटवर्क क्षमताओं के कारण है.
4/9

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर में लॉन्गबो रडार है, जो रोटर के ऊपर लगा होता है. ये हेलीकॉप्टर को छुपे रहकर दुश्मन को ट्रैक और अटैक करने में सक्षम बनाता है.
5/9

अपाचे हेलीकॉप्टर में Manned-Unmanned Teaming है, जो ड्रोन के साथ समन्वय बनाकर काम करता है.इससे पायलट सीधे ड्रोन को नियंत्रित कर सकता है और रियल टाइम में लक्ष्य को भांप सकता है.
6/9

अपाचे हेलीकॉप्टर में इन्फ्रारेड, नाइट-विज़न और लेजर-गाइडेड सिस्टम है. इसकी मदद से हर मौसम में, दिन-रात एक जैसा प्रदर्शन करने की क्षमता मिलती है.
7/9

अपाचे हेलीकॉप्टर क्रैश-रेसिस्टेंट सीटें और इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स से लैस हैं, जो पायलट की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं. इसमें दुश्मन के रडार और मिसाइलों से बचाव के लिए यूनिफाइड सिस्टम है.
8/9

यह डील केवल तकनीक हासिल करना नहीं, बल्कि भारत की रक्षा नीति, रणनीतिक तैयारी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का संकेत देती है.
9/9

कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते इस डील की डिलीवरी 15 महीने देर से हुई. यह बात वैश्विक सप्लाई चेन मैनेजमेंट और रक्षा डिप्लोमेसी पर गंभीर सोच की मांग करती है.
Published at : 23 Jul 2025 10:45 AM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट