रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, जानें क्या-क्या खास है इस अगस्त में
अगस्त त्योहारों और खास दिनों से भरा है, जिसमें रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व शामिल है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के दिन भी इस महीने को खास बनाते हैं.

अगस्त का महीना हर साल अपने साथ कई धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पर्वों की सौगात लेकर आता है. इस महीने में जहां एक और भाई-बहन के अटूट बंधन को समर्पित रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. वहीं दूसरी ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहारों की धूम भी रहती है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस जैसा राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति की भावना को जगाता है. ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि इस अगस्त में कौन-कौन से खास दिन और त्योहार आने वाले हैं. जिनका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत बड़ा माना जाता है.
01 अगस्त: यॉर्कशायर डे और वर्ल्ड लंग कैंसर डे
अगस्त के महीने की शुरुआत यॉर्कशायर डे से होती है जो इंग्लैंड के यॉर्कशायर की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है. साथ ही इस दिन वर्ल्ड लंग कैंसर डे भी मनाया जाता है जो फेंफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
03 अगस्त: फ्रेंडशिप डे
अगस्त का पहला रविवार दुनिया भर में दोस्ती के जश्न के तौर पर मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो जिंदगी में दोस्तों की अहमियत को समझते हैं और उन्हें खास महसूस करना चाहते हैं. इस दिन को लोग अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सेलिब्रेट करते हैं.
06 अगस्त: हिरोशिमा डे
06 अगस्त को हिरोशिमा डे मनाया जाता है. यह दिन 1945 में जापान के हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले की याद दिलाता है. यह युद्ध के भयावह में परिणाम के बारे सोचने और शांति का संदेश फैलाने का दिन माना जाता है.
08 अगस्त: झूलन पूर्णिमा और टेंडोंग लो रूम फात
पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 08 अगस्त को झूलन उत्सव मनाया जाता है. जिसमें राधा कृष्ण की झुले पर झुलती हुई झांकी सजाई जाती है. इस दिन सिक्किम के लेपचा समुदाय की ओर से टेंडोंग पर्वत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए टेंडोंग लो रूम फात मनाया जाता है.
09 अगस्त: रक्षाबंधन
भाई बहन के रिश्ते की मिठास को समर्पित रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई जीवन भर बहनों को सुरक्षा देने का वचन देते हैं.
12 अगस्त: इंटरनेशनल यूथ डे
हर साल 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जाता है. इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों सेमिनार का आयोजन किया जाता है जिसमें युवाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है. वहीं यह दिन युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मक और समाज में उनकी भूमिकाओं के सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.
13 अगस्त: पैट्रियट्स डे
पैट्रियट्स डे मणिपुर में मनाया जाता है. मणिपुर में यह दिन उन वीरों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने 1891 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए बलिदान दिया था. पैट्रियट्स डे मणिपुर राज्य के इतिहास का सबसे भावुक और गर्व भरा दिन होता है.
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस और पारसी नववर्ष
15 अगस्त के दिन भारत अपना 79 स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन देश भर में भारत की आजादी का उत्सव मनाया जाता है. इसके साथ ही पारसी समुदाय का नव वर्ष नवरोज भी इसी दिन मनाया मनाया जाएगा. यह दिन जहां देशभक्ति का प्रतीक है वही नवजीवन और नए आरंभ का प्रतिक भी बनता है.
15-16 अगस्त: जन्माष्टमी
भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त को 2 दिन तक मनाई जाएगी. इस दिन मथुरा और वृंदावन से लेकर देश पर के मंदिरों में भव्य झांकियां सजाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालु उपवास करके श्री कृष्ण की भक्ति में होते हैं.
16 अगस्त: डे-ज्यूर ट्रांसफर डे
यह दिन पुडुचेरी के भारत में आधिकारिक विलय की याद में मनाया जाता है. 1962 में इस दिन फ्रांस ने भारत से संधि कर पुडुचेरी को भारतीय गणराज्य का हिस्सा बना दिया था.
26 अगस्त: हरतालिका तीज
भारत में हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला एक हिन्दू त्योहार है. यह त्योहार मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. महिलाएं इस दिन शिव पार्वती के विवाह की कथा को याद करते हुए निर्जला व्रत रखती है. यह दिन दांपत्य, सुख, सौभाग्य और भक्ति भावना से जुड़ा होता है.
27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी इस दिन पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है. भारत में सबसे भव्य गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र की प्रसिद्ध है. भगवान गणेश के जन्म का यह उत्सव दस दिनों तक चलता है. जिसमें भक्त गणपति बप्पा को घरों और पंडालों में विराजित करते हैं.
28 अगस्त: नुआखाई
ओडिशा का प्रमुख फसल पर्व नुआखाई गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाया जाता है. यह दिन ओडिशा में नए धान की पहली उपज का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन को कृषि परंपराओं के सम्मान का प्रतीक भी माना जाता है.
29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दिवस
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. साथ ही इस दिन को मनाकर खेलों के महत्व पर भी जोर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें - हिंदुओं में मौत के बाद होती है तेरहवीं तो मुसलमानों में क्या होता है? जान लीजिए जवाब
Source: IOCL





















