एक्सप्लोरर

{**10वीं/12वीं नतीजे यहां देखिए**} UP Board Result 2025 | upresults.nic.in High School/Intermediate Results Live, UP Board upresult.nic.in 2025 Result

UPMSP UP Board Result 2025 Live (यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा):यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी. 10वीं/12वीं नतीजे जारी होने के बाद छात्र ABP News के up10.abplive.com और up12.abplive.com लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं. UP Board Result 2025 Live

Register to get updates on UP Board Result

UP Board Result Dates

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board High School / UP Board Intermediate) 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025: UP Board 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025, इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं. साल 2025 में करीब 51 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें 10वीं में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25,56,992 और 12वीं का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25,77,733 थी. उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं/12वीं परीक्षाओं के नतीजे अप्रैल 2025 में जारी होने की उम्मीद है. छात्र-छात्राएं ABP News के up10.abplive.com और up12.abplive.com लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं.

UP Board 10वीं का रिजल्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें

UP Board 12वीं का रिजल्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें

UP बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिये ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें

UP Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2024, फेल छात्र क्या करें, कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के क्या हैं नियम जानें यहाँ

कंपार्टमेंट परीक्षा के नियम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी नियमों के मुताबिक़ जो स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में हिंदी को छोड़कर किसी दो विषय में फेल हैं तो वे कंपार्टमेंट का फॉर्म भर सकते हैं. 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई करने की तारीख का ऐलान करेगा.

वे स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें, जो हिंदी में फेल हुए हैं. उन्हें कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. वे फाइनल रूप से फेल समझे जाएंगे.

स्क्रूटनी के नियम
वे स्टूडेंट्स, जो यूपी बोर्ड12वीं कक्षा की परीक्षा में मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के जरिए अपने मार्क्स का कैल्कुलेशन करवा सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए भी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद आवेदन जारी करेगा. स्क्रूटनी का फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को 100 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि स्क्रूटनी के जरिए केवल नंबरों को जोड़ा जाएगा. कॉपी की री-चेकिंग नहीं की जाएगी.

UP Board Results 2024 FAQs:

Uttar Pradesh Board का रिजल्ट. उत्तर प्रदेश बोर्ड और रिजल्ट्स से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर हम यहां दे रहे हैं. ये कुछ आम सवाल हैं जो अक्सर स्टूडेंट्स के मन में आते हैं. आइये जानते हैं कुछ जरूरी बातें.

इस साल यूपी बोर्ड की मार्कशीट में क्या बदलाव किए गए हैं?
इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट में एक बार कोड दिया जा रहा है, साथ ही डिजिटल सिग्नेचर भी किए गए हैं. इसके साथ ही इस साल से स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स का नाम भी मार्कशीट में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया होगा.

यूपी बोर्ड क्लास 10 में मिनिमम कितने मार्क्स होने पर 10 सीजीपीए मिलता है?
यूपी बोर्ड क्लास 10 में 10 सीजीपीए पाने के लिए स्टूडेंट को 91 से 100 के बीच में अंक लाने होंगे.

मेरा रोल नंबर मैं भूल गया हूं और एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा. अब मैं अपना रिजल्ट कैसे देख सकता हूं?
इस स्थिति में आपको अपने स्कूल की मदद लेनी होगी. वे आपके नाम से अपने रिकॉर्ड्स में से रोल नंबर देखकर बता देंगे. इसके अलावा आपके आगे या पीछे आपका जो सहपाठी बैठा हो, उससे उसका रोल नंबर पूछ लें और उसके रोल नंबर के आखिर में एक अंक लगाकर या घटाकर अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड में री-ईवैल्युएशन का क्या तरीका होता है?
अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करके भर सकता है. साथ ही उसे निर्धारित फीस भी देनी होगी. फॉर्म भरकर बोर्ड के रीजनल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास इसे जमा कर दें. याद रहे ये काम रिजल्ट डिक्लेयर होने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए.

यूपी बोर्ड का कंपार्टमेंट एग्जाम कौन दे सकता है?
दसवीं और बारहवीं का कोई भी स्टूडेंट जो एक या दो विषय में फेल है, वह कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है. लेकिन दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा नहीं मिलती है.

कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?
अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुई है पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है.

क्या जरूरी है कि अगर मैंने दसवीं यूपी बोर्ड से की है तो 12वीं भी यूपी बोर्ड से ही करूं?
नहीं ऐसा जरूरी नहीं है. आप चाहें तो अपना बोर्ड बदल सकते हैं. बस स्कूल अथवा बोर्ड छोड़ने से पहले स्कूल से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जरूर निकाल लें.

 

जानिए UP बोर्ड से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां

UP Board ने किया रंगीन उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग
यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा की कॉपियां चार रंगों में बनवाई थीं. कॉपियों के रंग हैं - नीला, पीला, हरा और गुलाबी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में क्रमांक भी दर्ज किए गए थे. इसका उद्देश्य परीक्षा को नक़ल विहीन बनाना था. उत्तर पुस्तिकाओं में क्रमांक दर्ज होने से इन्हें बाहरी कॉपियों से बदला नहीं जा सकेगा.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा में 10वीं के कुल 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें लड़कों का रिजल्ट 86.64 पर्सेंट और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 पर्सेंट रहा था. यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 पर्सेंट मार्क्स के साथ टॉप किया था. वहीं, 12वीं 2023 के नतीजों में 75.52 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए. इनमें लड़कियों का रिजल्ट 83 फीसदी और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 69.34 प्रतिशत रहा. यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजों में महोबा के शुभ छपरा ने 97.80 पर्सेंट मार्क्स लाकर टॉप किया था.

नकल मुक्त परीक्षा केंद्र के लिए निर्देश
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात किए गए थे, जहां आवश्यकता महसूस की गई, वहां एसटीएफ तैनात की गई. यही नहीं संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक को आदेश दिए गए थे कि अगर वे चाहें तो इसकी निगरानी एलआईयू से करा सकते हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहा. एक सेक्टर में 10 से 12 परीक्षा केंद्रों को रखा गया, जिससे सेक्टर मजिस्ट्रेट आसानी से सभी परीक्षा केंद्रों पर नियंत्रण रख सकें.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: आंकड़ों पर एक नजर

1. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या - करीब 51 लाख
2. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या - 25,56,992
3. इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या- 25,77,733
4. कक्ष निरीक्षकों की संख्या - 2.75 लाख
5. कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या - 8265
6. प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या – 2.90 लाख
7. तैनात कुल सेक्टर मजिस्ट्रेट - 1314
8. कुल स्टैटिक मजिस्ट्रेट - 1297
9. प्रत्येक जिले के कंट्रोल रूम पर जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जाने से पहले अभ्यर्थी रखें इन बातों का ध्यान

  1. परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड द्वारा जारी अपने प्रवेश-पत्र के साथ हाईस्कूल के छात्र कक्षा-9 व इण्टरमीडिएट के छात्र कक्षा-11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी अवश्य लेकर जाएं.
  2. सभी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र के साथ आधार कार्ड या कोई भी अन्य आईडी जिस पर परीक्षार्थी का फोटो चिपका हो तथा आईडी सरकार द्वारा जारी किया गया हो.
  3. परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 30 घंटे और उसके बाद के दिनों में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा.
  4. परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, बैग और इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि परीक्षा केंद्र पर न लेकर जाएँ.
  5. परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे अपने साथ पानी की बोतल और पारदर्शी पेंसिल बाक्स लेकर जाएं.

कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं/12वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कहां चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2024

जैसे ही यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

बोर्ड का नाम: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.nic.in
रिजल्ट की वेबसाइट: upresults.nic.in

यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नाम परीक्षा का नाम परीक्षा शुरू होने की तारीख परीक्षा खत्म होने की तारीख रिजल्ट की तारीख़
यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं 24 फरवरी 2025 12 मार्च 2025 अभी घोषित नहीं
यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं 22 फरवरी 2024 09 मार्च 2024 20 अप्रैल 2024
यू.पी. बोर्ड 10th 16 फरवरी 2023 03 मार्च 2023 25 अप्रैल 2023

यू.पी. बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नाम परीक्षा का नाम परीक्षा शुरू होने की तारीख परीक्षा खत्म होने की तारीख रिजल्ट की तारीख़
यू.पी. बोर्ड 12वीं 16 फरवरी 2023 03 मार्च 2023 25 अप्रैल 2023
बोर्ड रिजल्ट 2025
यू.पी. बोर्ड रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट उड़ीसा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पंजाब बोर्ड रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
मप्र बोर्ड रिजल्ट झारखंड बोर्ड रिजल्ट गोवा बोर्ड रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट गुजरात बोर्ड रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड रिजल्ट असम बोर्ड रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट मेघालय बोर्ड रिजल्ट एपी बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट नागालैंड बोर्ड रिजल्ट टीएस बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्ट मणिपुर बोर्ड रिजल्ट केरल बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट एनआईओएस बोर्ड रिजल्ट
जे के बोर्ड रिजल्ट मिजोरम बोर्ड रिजल्ट CISCE बोर्ड रिजल्ट
10वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड SSC रिजल्ट झारखंड बोर्ड 10th रिजल्ट एनआईओएस बोर्ड 10th रिजल्ट
असम बोर्ड 10th रिजल्ट जे के बोर्ड 10th रिजल्ट उड़ीसा बोर्ड HSC रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड SSLC रिजल्ट पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट केरल बोर्ड SSLC रिजल्ट राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट
CISCE बोर्ड 10th रिजल्ट मणिपुर बोर्ड HSLC रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड Madhyamik रिजल्ट
गोवा बोर्ड SSC रिजल्ट मेघालय बोर्ड SSLC रिजल्ट टीएस बोर्ड 10th रिजल्ट
गुजरात बोर्ड SSC रिजल्ट मिजोरम बोर्ड HSLC रिजल्ट यू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट मप्र बोर्ड 10th रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट नागालैंड बोर्ड 10th रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड 10th रिजल्ट
12वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड इंटर रिजल्ट झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट उड़ीसा बोर्ड Plus Two रिजल्ट
असम बोर्ड 12th रिजल्ट जे के बोर्ड 12th रिजल्ट पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट केरल बोर्ड Plus Two रिजल्ट राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th रिजल्ट मणिपुर बोर्ड HSE रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट मेघालय बोर्ड HSSLC रिजल्ट टीएस बोर्ड इंटर रिजल्ट
गुजरात बोर्ड HSC रिजल्ट मिजोरम बोर्ड HSSLC रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड 12th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्ट मप्र बोर्ड 12th रिजल्ट यू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्ट नागालैंड बोर्ड 12th रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड 12th रिजल्ट
ISC 12th रिजल्ट एनआईओएस बोर्ड 12th रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड PUC 2ND YEAR रिजल्ट

 

FAQs - UP BOARD RESULT

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गये हैं फेल तो न हों निराश, जान लें ये अहम बात

जैसा की आप जानते हैं UP बोर्ड परीक्षा में कुछ छात्र अनुत्तीर्ण भी होंगे. ऐसी स्थिति में जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं वे निराश कतई न हों क्योंकि फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है. इसके लिए यूपी बोर्ड ने इस बार 12वीं के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा करवाने की व्यवस्था की है.

अगर आप हिंदी को छोड़ बाकी किन्हीं 2 विषय में हों गये हैं फेल तो न हों निराश, जान लें कंपार्टमेंट परीक्षा के ये नियम

UP Board द्वारा जारी नियमों के मुताबिक़ जो स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में हिंदी को छोड़कर किसी दो विषय में फेल है तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. उन्हें उन विषयों की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए जिसमें वे फेल हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कब से होगी, क्या इसके लिये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कोई तारीख घोषित की गयी है?

बोर्ड ने अभी कंपार्टमेंट के लिए आवेदन अप्लाई करने की तारीख की घोषणा नहीं की है. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की तारीख की घोषणा जल्द ही करेगा. ध्यान रहे कि हिंदी विषय में फेल स्टूडेंट्स ये परीक्षा नहीं दे पायेंगे वे फेल ही माने जायेंगे.

वे स्टूडेंट्स जो उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में प्राप्त हुए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिये स्क्रूटनी के ये हैं नियम

वे स्टूडेंट्स जो यूपी बोर्ड12वीं कक्षा की परीक्षा में मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं. तो वे स्क्रूटनी के जरिए अपने मार्क्स का कलकुलेसन करवा सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए लिए भी अभी बोर्ड ने आवेदन जारी नहीं किया है. यूपी बोर्ड जल्द ही स्क्रूटनी का फॉर्म जारी करेगा.

इस साल यूपी बोर्ड की मार्कशीट में क्या बदलाव किए गए हैं?

इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट में एक बार कोड दिया होगा, साथ ही डिजिटल सिग्नेचर भी होंगे. इसके साथ ही इस साल से स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स का नाम भी मार्कशीट में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया होगा.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल कितनी कापियों का मूल्यांकन किया गया?

यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षाओं अर्थात हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 3,00,17,723 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया.

मेरा रोल नंबर मैं भूल गया हूं और एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा. अब मैं अपना रिजल्ट कैसे देख सकता हूं?

इस स्थिति में आपको अपने स्कूल की मदद लेनी होगी. वे आपके नाम से अपने रिकॉर्ड्स में से रोल नंबर देखकर बता देंगे. इसके अलावा आपके आगे या पीछे आपका जो क्लासफैलो बैठा हो, उससे उसका रोलनंबर पूछ लें और उसके रोल नंबर के आखिर में एक अंक लगाकर या घटाकर अपना रोलनंबर पता कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट कब आएंगे?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उत्तर प्रदेश बोर्ड) द्वारा 10वीं परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल 2024 में घोषित किए जा सकते हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है

उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे?

जैसा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड पिछले सालों में करता आ रहा है, 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी 10वीं कक्षा के साथ ही उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा. हालांकि बोर्ड पहले 10वीं का रिजल्ट पब्लिश करेगा या 12वीं का इस पर संशय अभी बरक़रार है.

क्या ABP की साइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा?

हाँ, उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ABP न्यूज़ के बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर भी चेक कर पायेंगे, इसके लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर एंटर करने की जरुरत होगी. हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी यू.पी. बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, UP Board द्वारा 10वीं/12वीं के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

UP Board 10वीं/12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

UP Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ABP न्यूज़ के Exam Results सेक्शन पर विजिट करना होगा. Exam Results सेक्शन पर आपको UP बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट का लिंक मिलेगा जिसमें रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करके भी चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी UP Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन UP Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि यू.पी. बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.

कब तक शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UP Board) ने यू.पी. बोर्ड की कक्षा 10वीं/12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

यू.पी. बोर्ड के 10वीं/12वीं के परिणाम UP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.nic.in और upresults.nic.in के साथ ही ABP न्यूज़ के Exam Results सेक्शन पर भी रिजल्ट चेक किये जा सकेंगे.

क्या इस महीने रिजल्ट हो सकते हैं घोषित

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं/12वीं की परीक्षा 9 मार्च 2024 को संपन्न हो गई थी, जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया. अब यह रिजल्ट अप्रैल 2024 में कभी भी घोषित किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

यू.पी. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी यू.पी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल यू.पी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट upmsp.nic.in पर किए गए हैं। यू.पी. बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 10th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षायें कब हुई थीं?

इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 23वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 के बीच कराई गयी थी.

साल 2024 यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए थे?

साल 2024 में करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें 10वीं में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 29.54 लाख और 12वीं का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25.49 लाख थी.

यूपी बोर्ड में री-ईवैल्युएशन का क्या तरीका होता है?

अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करके भर सकता है. साथ ही उसे निर्धारित फीस भी देनी होगी. फॉर्म भरकर बोर्ड के रीज़नल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास इसे जमा कर दें. याद रहे ये काम रिजल्ट डिक्लेयर होने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए.

यूपी बोर्ड का कंपार्टमेंट एग्जाम कौन दे सकता है?

दसवीं और बारहवीं का कोई भी स्टूडेंट जो एक या दो विषय में फेल है, वह कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है. लेकिन दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा नहीं मिलती है.

कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?

अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुयी है पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है.

क्या जरूरी है कि अगर मैंने दसवीं यूपी बोर्ड से की है तो 12वीं भी यूपी बोर्ड से ही करूं?

नहीं ऐसा कतई जरूरी नहीं है. आप चाहें तो अपना बोर्ड बदल सकते हैं. बस स्कूल अथवा बोर्ड छोड़ने से पहले स्कूल से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जरूर निकाल लें...

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बने थे कितने परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं को नक़ल विहीन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज ने कुल 8,265 परीक्षा केंद्र बनाये थे. इस सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रिकार्ड समय में हुई पूरी

इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रिकार्ड समय में सम्पन्न कराई गई. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 कार्य दिवसों में खत्म हो गई.

टॉप स्टोरीज

यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर महक जायसवाल को अखिलेश यादव ने दिया ये खास गिफ्ट, संघर्ष को भी किया याद
यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर महक जायसवाल को अखिलेश यादव ने दिया ये खास गिफ्ट, संघर्ष को भी किया याद
अलीगढ़ के किसान की बेटी ने जिले में लहराया परचम, इतने नंबर लाकर 12वीं में किया टॉप
यूपी बोर्ड की परीक्षा में गाजियाबाद जेल के कैदी भी हुए पास, जानें कितने हुए फेल
सोशल मीडिया से दूरी और 8-9 घंटे की पढ़ाई, यूपी बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल ने इन्हें दिया क्रेडिट
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 32 जिलों में बंद कैदियों ने भी दिया था पेपर
इंटरमीडिएट परीक्षा में अमरोह की साक्षी ने हासिल किया दूसरा स्थान, छात्रा ने माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेय
UP Board 12वीं आर्ट्स में इतने छात्रों ने लहराया परचम, लड़कियों ने भी मारी बाजी
इटावा की अंशी ने दसवीं में हासिल किया दूसरा स्थान, जताई डॉक्टर बनने की इच्छा
पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जान लें किस साल कितने बच्चे हुए पास
यूपी बोर्ड परीक्षा​ का रिजल्ट जारी, कॉमर्स में इतने छात्रों ने मारी बाजी
साइंस स्ट्रीम का जलवा! यूपी बोर्ड 12वीं में इतने स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड के यश प्रताप सिंह ने 10वीं परीक्षा में किया टॉप, जानें कितने आए नंबर और किस स्कूल से की पढ़ाई
कौन हैं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वालीं महक जायसवाल? इस स्कूल से की है पढ़ाई
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में इन छात्रों ने किया टॉप, कमाल का है स्कोर
यूपी बोर्ड टॉपर्स को देगा नकद इनाम और लैपटॉप, जानिए पुरस्कारों की पूरी डिटेल
​यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने का फार्मूला क्या है? जानिए कितने नंबर लाने पर मिलती है सफलता!
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज​, ​यहां हैं ​नतीजे देखने के आसान तरीके, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड
यूपी बोर्ड आज दोपहर जारी करेगा रिजल्ट, जानें कैसे बदल गया नतीजों का दौर
Live: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट डाउनलोड लिंक, इतने स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, पढ़ें अपडेट्स
DigiLocker से UP Board Marksheet कैसे डाउनलोड करें?  
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: हार या जीत नहीं, ये है आत्म-परीक्षा का समय
यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ABP Live पर देख सकेंगे नतीजे​, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन जारी होंगे दोनों परीक्षाओं के नतीजे

वीडियोज

UP बोर्ड का रिजल्ट घोषित 10वीं में 89 प्रतिशत तो 12वीं में 75 प्रतिशत बच्चें पास, ये बच्चे बने टॅापर
UP बोर्ड का रिजल्ट घोषित 10वीं में 89 प्रतिशत तो 12वीं में 75 प्रतिशत बच्चें पास, ये बच्चे बने टॅापर
Sponsored Links by Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में फ्रैक्चर... सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे
जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में फ्रैक्चर... सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे
'दुकानें टूटीं तो दे दूंगा इस्तीफा', बुलडोजर एक्शन के खिलाफ MLA शफीक अहमद अंसारी का बड़ा बयान
'दुकानें टूटीं तो दे दूंगा इस्तीफा', बुलडोजर एक्शन के खिलाफ MLA शफीक अहमद अंसारी का बड़ा बयान
Coolie Box Office Day 1 Prediction: रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
'बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन...', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा
'बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन...', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Rose Garden, Bold &Sexy Scenes,Shift From TV To OTT, Alta-Palti Ka Khel & More Ft. Niyatii S Fatnani
Murderbaad Exclusive Interview: Murder Mystery की दुनिया में अनदेखा Romantic Twist!
Palak Muchhal, एक Singer होने के बावजूद भी किया बड़ा काम,10 दिन की बच्ची की बचाई जान
क्या आजकल के Actor कुछ फिल्में करके खुद को Shah Rukh Khan समझते हैं? | IICS
Flood Alert: Delhi में Yamuna का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में फ्रैक्चर... सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे
जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में फ्रैक्चर... सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे
'दुकानें टूटीं तो दे दूंगा इस्तीफा', बुलडोजर एक्शन के खिलाफ MLA शफीक अहमद अंसारी का बड़ा बयान
'दुकानें टूटीं तो दे दूंगा इस्तीफा', बुलडोजर एक्शन के खिलाफ MLA शफीक अहमद अंसारी का बड़ा बयान
Coolie Box Office Day 1 Prediction: रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
'बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन...', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा
'बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन...', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा
Donald Trump Tariff: 'अमेरिका को भारत से झगड़ा मोल नहीं लेना चाहिए', कनाडा के बिजनेस टाईकून ने डोनाल्ड ट्रंप को दी वॉर्निंग
'अमेरिका को भारत से झगड़ा मोल नहीं लेना चाहिए', कनाडा के बिजनेस टाईकून ने डोनाल्ड ट्रंप को दी वॉर्निंग
Delhi: मुख्य चुनाव आयुक्त पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- 'हर जगह सरकार का ढोल बजा रहे'
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- 'हर जगह सरकार का ढोल बजा रहे'
सरकारी नौकरी तो सबका सपना होता है, क्या आपको पता है कहां से कमाती हैं सरकारी कंपनियां?
सरकारी नौकरी तो सबका सपना होता है, क्या आपको पता है कहां से कमाती हैं सरकारी कंपनियां?
करवटें बदलते-बदलते बीत जाती रात, जानें यह किन-किन खतरों का संकेत?
करवटें बदलते-बदलते बीत जाती रात, जानें यह किन-किन खतरों का संकेत?
Embed widget