इस चीनी ऐप ने की भारत के नक्शे से छेड़छाड़, गूगल को अब हटाना होगा
भारत की सीमाओं के गलत चित्रण पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए चीनी नियंत्रित वीडियो चैट ऐप Ablo को प्ले स्टोर से हटाने का आदेश दिया है.

भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ छेड़छाड़ अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने गूगल को Ablo नाम के एक वीडियो चैटिंग ऐप को प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया है.
Ablo, जो कि एक इंटरनेशनल वीडियो चैट ऐप है, अब विवादों में घिर गया है. दरअसल इस ऐप में भारत का नक्शा गलत तरीके से दिखाया गया था. इस ऐप पर दिखाए गए नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश से अलग दिखाया गया और लक्षद्वीप को तो मानचित्र से पूरी तरह गायब कर दिया गया. ये गलती कोई मामूली तकनीकी चूक नहीं बल्कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सीधा हमला मानी जा रही है.
ऐप का नक्शा भारतीय कानूनों के खिलाफ
इस विषय पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के साथ मिलकर जांच की और पाया कि ऐप का नक्शा भारतीय कानूनों के खिलाफ है. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए MeitY ने Ablo नाम के इस ऐप को हटाने के लिए नोटिस भेजा.
गौर करने वाली बात ये है कि Ablo ऐप को पहले ही Apple के App Store से हटा दिया गया था और अब बारी है गूगल की, जिससे इसे Android यूजर्स के लिए भी पूरी तरह से ब्लॉक किया जाएगा.
चीनी नियंत्रित टेक कंपनी का है ये ऐप
हालांकि ऐप बेल्जियम की एक कंपनी मैसिव मीडिया ने बनाया है, लेकिन इसका नियंत्रण चीनी टेक कंपनी Match Group के पास है. Match Group वही कंपनी है जो Tinder और OkCupid जैसे डेटिंग ऐप्स भी चलाती है.
Ablo ऐप की खास बात ये थी कि इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर है, जिससे अलग-अलग देश के लोग, जिन्हें एक दूसरे की भाषा नहीं मालूम वह भी आसानी से बात कर सकते है. लेकिन इसके पीछे का एजेंडा अब शक के घेरे में आ गया है.
भारत में इस ऐप की लोकप्रियता वैसे भी कम ही रही है, प्ले स्टोर पर इसे केवल 10,000 बार डाउनलोड किया गया है, लेकिन चाहे यूजर्स लाख हों या हजार, देश की अखंडता के साथ समझौता किसी कीमत पर मंजूर नहीं.
सरकार ने इस कार्रवाई में आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1990 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(B) का भी हवाला दिया है, जो गलत मानचित्र दिखाने को कानूनन अपराध मानते हैं. इससे पहले भी कुछ ऐप्स जैसे World Map Quiz और *MA 2 – President Simulator को भारत का गलत नक्शा दिखाने पर नोटिस मिल चुके हैं. ऐसे में यह स्पष्ट संदेश है कि अब डिजिटल दुनिया में भारत की सीमाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं चलने वाली.