सोनाली बेंद्रे को दिल दे बैठे थे शाहिद अफरीदी? जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पाक कप्तान की लव स्टोरी
Shahid Afridi Crush On Sonali Bendre: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का दिल एक समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर फिदा था. अफरीदी की इस लव स्टोरी का क्या हुआ, यहां जानिए.

Shahid Afridi Love Story: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने सोशल मीडिया कंटेंट की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय वो था, जब शाहिद अफरीदी का दिल एक भारतीय एक्ट्रेस पर आ गया था. शाहिद अफरीदी एक जमाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र को अपना दिल दे बैठे थे.
शाहिद अफरीदी ने जब 90 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब वे भारत दौरे पर क्रिकेट खेलने आए थे. तब से ही शाहिद अफरीदी और सोनाली बेंद्रे के रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हो गईं. लेकिन अफरीदी और सोनाली बेंद्रे दोनों ने ही कभी भी लोगों के सामने इस बारे में बात नहीं की और न ही अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस किया.
शाहिद अफरीदी की प्रेम कहानी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से कुछ दिन पहले भारतीय एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से अफेयर को लेकर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया था, 'मैं अब दादा बन गया हूं. पुरानी बातें करने का अब कोई फायदा नहीं'. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर की बात को अब खारिज कर दिया था. हालांकि, एक वक्त दोनों के इश्क की चर्चा काफी जोरों पर होती थी.
सोनाली बेंद्रे पर फिदा था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर
बता दें कि शाहिद के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी भारतीय एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के इश्क में थे. उन्होंने तो सोनाली को किडनैप करने तक का प्लान बना लिया था. खबरें तो यहां तक आई थीं कि अख्तर अपने पर्स में सोनाली की तस्वीर भी रखते थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उस दौर में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की क्रश बन गई थीं. लेकिन सोनाली ने कभी भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा.
सोनाली बेंद्रे की शादी 12 नवंबर, 2002 में गोल्डी बहल के साथ हो चुकी है. सोनाली बेंद्रे के एक बेटा भी है, जिसका नाम एक्ट्रेस ने रणवीर रखा है. वहीं शाहिद अफरीदी भी साल 2000 में नादिया के साथ निकाह कर चुके हैं. शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां भी हैं.
यह भी पढ़ें
किसने वैभव सूर्यवंशी को कर दिए 500 कॉल? 4 दिन मोबाइल रहा बंद; IPL 2025 के बीच खुला बड़ा राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















