मयंती लैंगर की पैंट तो..., IPL के लाइव मैच में सुनील गावस्कर का जबरदस्त किस्सा; खूब लगे ठहाके
Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इन दिनों IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं. उनका एक कमेन्ट चर्चा में आ गया है.

Sunil Gavaskar Mayanti Langer: सुनील गावस्कर कमेंट्री में तीखे एनालिसिस के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है. गावस्कर इन दिनों IPL 2025 सीजन में कमेंट्री करते दिख रहे हैं और उनके मीम्स वायरल होते रहे हैं, जिनमें अक्सर उनकी ट्राउजर का रंग वैसा ही पाया जाता है, जैसी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर ने ड्रेस पहनी होती है. हाल ही में उन्हें एक पेनल में चर्चा करते देखा गया, जिसमें रॉबिन उथप्पा और मयंती लैंगर भी शामिल रहे. इसी बीच गावस्कर ने एक ऐसा कमेन्ट किया, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
इस चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर ने पूछा कि रॉबिन उथप्पा ने मयंती लैंगर की ट्राउजर क्यों पहनी हुई है. दरअसल मयंती लैंगर ने गहरे लाल रंग का कोट (वन-पीस ड्रेस) पहना हुआ था, दूसरी ओर उथप्पा ने भी कुछ ऐसे ही रंग का सूट पहना हुआ था. गावस्कर के कमेन्ट पर उथप्पा ने जवाब देते हुए कहा, "मैं सबका ध्यान आपकी ओर से खींचकर अपनी ओर लाना चाहता था."
गावस्कर का मजेदार कमेन्ट
सुनील गावस्कर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह तक कह दिया कि जो ट्राउजर उथप्पा ने पहनी हुई है उसे उन्हें पहनकर आना चाहिए था. इस पूरी घटना का केंद्र मयंती लैंगर बनी रहीं, उन्होंने भी गावस्कर-उथप्पा के बीच चर्चा में कूदते हुए कहा, "आज हमारे स्टाइलिस्ट ने बात की थी, आपके या मेरे नहीं. इसका स्क्रीनशॉट लीजिए और मीम को वायरल कर दीजिए. सनी जी, आपकी आंखें बहुत तेज हैं."
View this post on Instagram
गावस्कर ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ
सुनील गावस्कर ने इस बीच श्रेयस अय्यर की तारीफों के पुल बांधे. अय्यर ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. इस पर गावस्कर ने कहा कि पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने का श्रेय अय्यर को कम और गौतम गंभीर को ज्यादा दिया गया था. वहीं दिग्गज क्रिकेटर ने यह भी कहा कि IPL 2025 में अय्यर को उतना श्रेय दिया जा रहा है, जिसके वो हकदार हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















