Weather Update: गर्मी और उमस बढ़ने के तुरंत बाद क्यों होती है बारिश? जानें कैसे करवट बदलता है मौसम
Weather Update: बीते दिन तेज आंधी और बारिश ने मौसम में बहुत राहत दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे अचानक मौसम करवट क्यों बदलता है. चलिए जानते हैं.

Weather Update: पिछले कई दिनों से 40-45 डिग्री तापमान वाली चिलचिलाती गर्मी के बाद बीते बुधवार को अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और जमकर आंधी और बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे और ठंडी हवाओं ने राहत दी. हालांकि तेज हवा की वजह से पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और ट्रैफिक भी जमकर लगा. इस वजह दे दिल्ली-एनसीआर का मौसम एकदम बदल गया और मेट्रो समेत हवाई उड़ानों को भी समस्या का सामना करना पड़ा. एक हवाई जहाज को टर्बुलेंस में फंस गया, जिससे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम में यह बदलाव तब आया जब राजधानी अत्यधिक गर्मी और उमस से जूझ रही थी. आइए जानें कि गर्मी और उमस के बाद अचानक बारिश क्यों होती है.
उत्तर से लेकर दक्षिण तक आंधी बारिश
दिल्ली एनसीआर में ज्यादा धूप और ह्मयूमिडिटी की वजह से हीट इंडेक्स 50.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें तो यह तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. वहीं ह्यूमिडिटी 34% से 64% के बीच में उतार चढ़ाव करती रही. ज्यादा गर्मी के बाद आंधी और बारिश का पैटर्न सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण में भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि कल (बुधवार) दोपहर के बाद से हैदराबाद में भी मौसम में बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. इससे पहले यहां भी तेज गर्मी और उमस का मौसम था.
उमस और गर्मी के बाद बारिश क्यों
ज्यादा गर्मी के बाद बारिश आने के पीछे मौसम विज्ञान काम करता है. ज्यादा गर्मी होने पर जमीन के साथ-साथ हवा का तापमान भी बढ़ जाता है. जब जमीन गर्म होती है तो हवा भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. अब ऊपर उठती हुई गर्म हवा की जगह पर नमी और ठंडी हवा उसकी जगह लेने के लिए आ जाती है. गर्म हवा ऊपर उठकर धीरे-धीरे ठंडी होने लगती है. हवा में मौजूद नमी बादलों का रूप लेने लगती है. अगर नमी ज्यादा और हवा में तेजी हो तो बादल गरजने-बरसने लगते हैं. इस दौरान अचानक से तेज धूल भरी आंधी भी चलती है और गरज के साथ बारिश भी होती है.
उत्तर भारत में ऐसा मौसम ज्यादा क्यों
इस बार पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा आ रहे हैं. इसमें ईरान-अफगानिस्तान कि तरफ से आने वाला एक एक ठंडा मौसम होता है. यह जब उत्तर भारत की गर्म और नमी वाली हवा से टकराता है तो आंधी बारिश लेकर आता है. इस बार अप्रैल मई से ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी. इसीलिए आंधी और उमस भी बढ़ गई थी. यही वजह है कि यहां ऐसा मौसम ज्यादा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत के तमाम बैंकों से कितना बड़ा है स्विस बैंक? कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























