'करो या मरो' के मैच में क्यों नहीं खेल रहे अक्षर पटेल? मुंबई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के कप्तान
MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को मिली है.

Why Axar Patel is not playing against Mumbai Indians: करो या मरो के मैच में दिल्ली कैपिटल्स आज मुंबई इंडियंस के सामने है. अगर आज दिल्ली हारती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इस महत्वपूर्ण मैच में अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब टॉस करने अक्षर पटेल की जगह फाफ डु प्लेसिस आए तो सभी हैरान रह गए. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर क्यों इतने अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. खैर, यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि क्यों नहीं खेल रहे अक्षर पटेल
टॉस के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "उनके लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले दो दिनों से वे बहुत बीमार हैं. उन्हें फ्लू है, इसलिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. इस सीजन में उन्होंने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आज हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे. अक्षर पटेल आज नहीं खेल रहे हैं. अक्षर दो खिलाड़ी के बराबर हैं और उनकी जगह लेना मुश्किल है."
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, ट्रस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपरज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल.
अपडेट जारी है...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL