महागठबंधन के दांव की JDU ने निकाली काट, तेजस्वी यादव को भी मिलेगा जवाब, बैठक में बनी रणनीति
Bihar Assembly Election: चुनाव से पहले जदयू की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. राजद को बैकफुट पर लाने के लिए जंगल राज का मुद्दा उठाया जाएगा. महिला चौपाल भी लगाने का जदयू ने फैसला लिया.

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं. सभी राजनीतिक दल जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं. सत्ताधारी जदयू भी लगातार बैठकें कर रही है. गुरुवार (22 मई, 2025) को ّभी जदयू की अहम बैठक पटना कार्यालय में हुई. करीब एक घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ. संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर फोकस किया गया. सूत्रों के मुताबिक जदयू ने चुनाव में जंगल राज पर राजद को घेरने की रणनीति बनाई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था पर आक्रामक हैं. राजद के हमले से नीतीश सरकार बैकफुट पर है. सूत्रों के मुताबिक हमलावर विपक्ष को जवाब देने की जदयू ने काट निकाल ली है. राजद के शासनकाल में जंगल राज को चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा. रणनीति कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब देने की है.
जदयू की बैठक में विपक्ष का जवाब देने की बनी रणनीति
महागठबंधन ने 'माई बहिन मान' योजना की घोषणा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टेंशन में ला दिया है. माई बहिन मान योजना के जरिए राजद और कांग्रेस का प्रयास महिला वोट बैंक में सेंधमारी का है. बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या करीब 48 फीसद है. महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पारंपरिक वोटर बैंक माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक जदयू ने महागठबंधन को काउंटर करने का दांव निकाल लिया है.
महिला चौपाल और सोशल मीडिया पर भी होगा फोकस
जदयू की तरफ से जिला स्तर पर महिला चौपाल का आयोजन होगा. कार्यक्रम में महागठबंधन के उठाए जा रहे सवालों का जवाब प्रभावी तरीके से दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक जदयू चुनाव में उतरने से पहले सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेगी. जनता के बीच मैसेज दिया जाएगा कि सुशासन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की USP है. बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन, बिहार मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 'न्याय और सत्य का पाठ कोर्ट में पढ़ाऊंगा', फर्जी वीडियो पर भड़के सांसद पप्पू यादव, किसे दी चेतावनी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























