Pankaj Tripathi Criminal Justice: 'कालीन भईया' अब 'क्रिमिनल जस्टिस' में एक बार फिर काटेंगे बवाल, पटना से शुरू किया प्रमोशन
Pankaj Tripathi Criminal Justice: मिर्जापुर से भौकाल टाइट कर चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी अब फेमस वेबसीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का प्रमोशन शुरू किया है.

Pankaj Tripathi Promotes Criminal Justice: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर 'पंकज त्रिपाठी' ने अपने सुपर हिट वेब शो- 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' के प्रमोशन की शुरुआत आज बिहार के पटना से कर दी है. इस मौके पर उन्होंने मैत्री हॉल, होटल ताज, सिटी सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की और शो से जुड़ी कई अहम जानकारी दी हैं.
'पंकज त्रिपाठी' ने इस जगह से क्यों शुरू किया प्रमोशन
'पंकज त्रिपाठी' ने प्रेस बात करते हुए कहा, 'इस शो में मेरा किरदार ‘माधव मिश्रा’ का है, जो पटना से हैं. ऐसे में मेरे लिए यह इमोशनली जुड़ाव का विषय था कि इस बार इसके सीजन 4 की शुरुआत भी यहीं से की जाए. पटना मेरी कर्मभूमि रही है, मैंने यहीं से थियेटर की शुरुआत की और यहीं से एक्टिंग का बीज मेरे मन में पनपा है. इसलिए यह नेचुरल था कि जब मेरा किरदार भी पटना से है, तो प्रमोशन भी यहीं से शुरू हो.'
View this post on Instagram
'क्रिमिनल जस्टिस' को लेकर 'पंकज त्रिपाठी' ने क्या कहा
'पंकज त्रिपाठी' ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि 'क्रिमिनल जस्टिस' एक लीगल ड्रामा है, जो कोर्ट रूम की काम करने के स्टाइल और कानून से जुड़े पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश करता है. लीगल ड्रामा में आमतौर पर ह्यूमर की गुंजाइश कम होती है, लेकिन ‘माधव मिश्रा’ जैसे किरदार की मौजूदगी से शो में सिचुएशनल ह्यूमर पैदा होता है, जो दर्शकों को न केवल गंभीर सीरियस थीम से जोड़ता है, बल्कि एमोशनली और एंटरटेनिंग भी बनाता है.
अपने एक्टिंग करियर पर 'पंकज त्रिपाठी' ने ये कहा
'पंकज त्रिपाठी' ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने पटना से थिएटर करना शुरू किया था और उस वक्त सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखता था. इसके बाद मैं फिर मुंबई गया और छोटे-छोटे सीन से शुरुआत की. माधव मिश्रा का किरदार भी इसी तरह का है. 'पटना से लोयर बनने मुंबई गया और अपनी मेहनत से बड़ा वकील बना.'
'पंकज त्रिपाठी' ने अपने किरदारों के बारे में ये कहा
उन्होंने शो की खूबियों पर जोर देते हुए बताया कि 'सीजन 1 में मेरा किरदार अकेला था, फिर सीजन 2 में शादी हुई, सीजन 3 में साला और अब सीजन 4 में एक नया कुछ देखने को मिलेगा. इसमें पटना और बिहार के लोकल स्लैंग, बोलियों और माहौल को भी शामिल किया गया है, जिससे बिहार के दर्शकों को इससे गहरा जुड़ाव महसूस होगा.' 'पंकज त्रिपाठी' ने यह भी शेयर किया कि बीबीसी की इसी नाम की मूल सीरीज का यह इंडियन वर्जन है. जहां बीबीसी ने दो सीजन बनाए, वहीं इंडियन दर्शकों के प्यार की वजह से हम चौथे सीजन तक पहुंच चुके हैं.
'पकंज त्रिपाठी' ने 'कालीन भईया' को किया याद
इस दौरान 'पंकज त्रिपाठी' ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा, 'अगर मौका मिलता तो मैं कालीन भैया का भी केस लड़ लेता!' इस बात को मजाकिया अंदाज में उन्होंने प्रेस के सामने कहा है. वहीं, सिनेमा में आने की इंसपिरेशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मनोज वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि 'मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ही मैंने सिनेमा में आने की ठानी.'
View this post on Instagram
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'पंकज त्रिपाठी' भाईचारे और सिंपल अंदाज में नजर आए. उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को इस बार भी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन उतना ही पसंद आएगा, जितना कि उन्हें पहले के तीन सीजन आ चुके हैं. बता दें 'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन जियो हॉटस्टार पर 22 मई से स्ट्रीम होने जा रहा है.
ये भी पढ़े: 'राज कपूर की पोती..' जब चमेली में इंटीमेट सीन पर Kareena Kapoor और मल्लिका शेरावत में छिड़ी थी जुबानी जंग
Source: IOCL





















