एक्सप्लोरर
Dushyant Kukreja या CarryMinati! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसा? जानिए कौन है आगे
Dushyant Kukreja vs CarryMinati: आज के दौर में यूट्यूब न केवल एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का बड़ा जरिया भी बन चुका है.
आज के दौर में यूट्यूब न केवल एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का बड़ा जरिया भी बन चुका है. भारत में कई यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने अपनी खास पहचान और स्टाइल से करोड़ों की कमाई की है. इस लिस्ट में दो बड़े नाम हैं, CarryMinati (असली नाम: अजय नागर) और Dushyant Kukreja जो शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि इन दोनों में से यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है?
1/5

CarryMinati भारत के सबसे पुराने और लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनकी रोस्टिंग और गेमिंग स्टाइल ने उन्हें युवाओं के बीच जबरदस्त फैनबेस दिलाया है. Carry के दो यूट्यूब चैनल हैं, "CarryMinati" और "CarryisLive". CarryMinati पर उनके 42+ मिलियन सब्सक्राइबर हैं, CarryisLive पर 13+ मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
2/5

वह वीडियो व्यूज, स्पॉन्सरशिप, लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रांड डील्स से मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, CarryMinati हर महीने यूट्यूब से लगभग 15 से 20 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा, उन्हें विज्ञापनों, मर्चेंडाइज और म्यूजिक वीडियो से भी अच्छी-खासी इनकम होती है.
Published at : 21 May 2025 04:25 PM (IST)
और देखें
























