जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं? ममता बनर्जी की पार्टी ने साफ किया रुख
Jammu Kashmir News: टीएमसी की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष (Sagarika Ghose) ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पूरी तरह बहाल किया जाना चाहिए.

TMC Delegation Meets CM Omar Abdullah: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आह्वान करते हुए गुरुवार (22 मई) को कहा कि स्थानीय सरकार को पूर्ण अधिकार दिए जाने चाहिए. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि राज्य का दर्जा जम्मू-कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पूरी तरह बहाल किया जाना चाहिए.’’ तृणमूल नेता ने कहा कि उनकी पार्टी संघवाद के सिद्धांत में विश्वास करती है.
निर्वाचित सरकार को सशक्त बनाना आस्था का विषय-सागरिका
उन्होंने आगे कहा, ‘‘संघीय सिद्धांत हमारे संविधान में निहित है और इसलिए एक निर्वाचित सरकार को सशक्त बनाना हमारे लिए आस्था का विषय है और लोगों की वैध आकांक्षा. हम जम्मू-कश्मीर की निर्वाचित सरकार का पूरा समर्थन करते हैं और हमारा मानना है कि जम्मू-कश्मीर की निर्वाचित सरकार को कश्मीर के लोगों के कल्याण और खुशहाली के लिए सशक्त होना चाहिए.’’
हमारी बैठक बहुत अच्छी रही- सागरिका घोष
सागरिका घोष ने ये भी कहा कि तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल अब्दुल्ला के साथ 90 मिनट तक रहा. घोष ने कहा, ‘‘हमारी बैठक बहुत अच्छी रही. उन्होंने हमें विस्तार से बताया कि सीमावर्ती गांवों- पुंछ, राजौरी और उरी में लोगों की क्या समस्याएं हैं. पहलगाम (आतंकवादी हमला) की तुलना में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अधिक लोग मारे गए हैं.’’
तृणमूल प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए गुरुवार को पुंछ के लिए रवाना हुआ. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई थी. इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























