TV TRP Report: 'अनुपमा' का जलवा बरकरार, YRKKH ने इस शो को दी मात, जानें टॉप 5 में कौन हुआ शामिल
Tv Trp Report Week 19: टीवी टीआरपी रिपोर्ट में इस हफ्ते भी शो 'अनुपमा' ने बाजी मारकर नंबर एक पर जगह बना ली है. देखिए टॉप 5 की लिस्ट में किस-किस शो का नाम शामिल है.

TV TRP Report Week 19: टीवी के 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है. ये रिपोर्ट हर हफ्ते गुरुवार को जारी की जाती है. इस हफ्ते भी लिस्ट में रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का जलवा देखने को मिला. वहीं दूसरे नंबर पर फिर से ‘उड़ने की आशा’ नजर आया. चलिए देखते हैं लिस्ट में टॉप 5 पर किस शो ने अपनी जगह बनाई है...
1. अनुपमा – रुपाली गांगुल के शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि शो इस बार भी पहले नंबर पर आया है. शो दर्शकों को खासा पसंद भी आ रहा है. शो को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है.

2. उड़ने की आशा - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'उड़ने की आशा' का नाम देखने को मिला. इस हफ्ते शो को 2.0 की रेटिंग मिली है. इस शो को दर्शक खासा प्यार दे रहे हैं.

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है - वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने एडवोकेट अंजली अवस्थी को मात देते हुए इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बना ली है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कई हफ्तों के बाद टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचा. शो को चौथे नंबर 1.6 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह मिली है.

5. एडवोकेट अंजली अवस्थी – टीवी शो एडवोकेट अंजली अवस्थी टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया है. इस हफ्ते शो को 1.5 रेटिंग मिली है. वहीं मंगल लक्ष्मी 1.4 रेटिंग के साथ छठे और 1.4 रेटिंग के साथ झनक सातवें नंबर पर रहा. लाफ्टर शेफ्स 1.4 की रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























