UP: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच फंसे यूपी के कई मजदूर, बंकर में छिपने को मजबूर, परिजन परेशान
Barabanki News: इजरायल में मजदूरी करने गए मोनू सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में वहां मिसाइल हमले बढ़ गए हैं. जैसे ही सायरन बजता है, वो लोग बंकरों में छुप जाते हैं.

UP News: इजराइल और ईरान में जारी युद्ध के बीच वहां रह रहे भारतीय मजदूरों की जिंदगी खौफ के साए में गुजर रही है. यूपी के बाराबंकी जिले से दो दर्जन से ज्यादा युवक इजरायल में काम करने गए थे, लेकिन युद्ध के हालात में वो फंस गए हैं और इन दिनों बंकर में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. घर पर परिजनों का बुरा हाल है. वो हर पर अपनों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं और पल-पल वीडियो कॉल के जरिए उनका हालचाल ले रहे हैं.
बाराबंकी के देवा कस्बे की नई बस्ती घेरी से ग्यारह महीने पहले ही करीब दो दर्जन युवक काम की तलाश में इजरायल गए थे, इनमें से कई वहां के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. लेकिन, ईरान से साथ बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों में युद्ध छिड़ा हुआ है. ऐसे में इन लोगों की जिन्दगी की रफ्तार थम गई है. हर तरफ डर औॅर दहशत का माहौल है.
काम करने इजरायल गए थे दो दर्जन युवक
इजराइल में रह रहे मोनू सिंह सिंह भी इजरायल जाने वाले युवकों की लिस्ट में शुमार हैं और यहां की एक कंपनी में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने वीडियो कॉल पर बताया कि जैसे ही सायरन बजता है, सभी को तुरंत बंकर में जाना पड़ता है. पिछले कुछ दिनों में मिसाइल हमलों की संख्या बढ़ गई है. यहां बहुत बार सायरन बजता है, बम गिरते हैं. लेकिन, इजराइल का सुरक्षा सिस्टम बहुत मजबूत है, मिसाइलें हवा में ही नष्ट हो जाती हैं, इसलिए थोड़ा डर कम होता है.
इजरायल में फंसे भारतीयों को लेकर यहां रह रहे उनके परिजन बेहद परेशान हैं और अपनों की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं. मोनू सिंह के भाई धीरेन्द्र ने कहा कि इजराइल सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा दे रही है और फिलहाल खाने-पीने की कोई समस्या नहीं है. हम उनसे रोजाना बात करते हैं लेकिन जब सायरन बजता तो हमारा दिल भी डर से कांप जाता है. भगवान से बस यहीं प्रार्थना है कि वो सुरक्षित वापस लौट आएं.
बाराबंकी जिले से करीब 500 श्रमिक इजरायल गए हैं. ये सभी भारतीय दूतावास के संपर्क बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि युद्ध के कारण इजराइल में कई कारखाने बंद हो चुके हैं और भारतीय मजदूर फिलहाल बंकरों में दिन काट रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस

