पीएम मोदी ने कार्यकाल में इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा, जानें किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल रहा सबसे छोटा?
Modi Became Second Longest Serving PM: पीएम मोदी देश के दूसरे सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. चलिए जानें कि कौन सबसे कम वक्त तक पीएम के पद पर तैनात रहा.

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार भारत के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा है. इंदिरा गांधी 4077 दिनों (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977) तक पीएम थीं. वहीं पीएम मोदी ने आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री पद पर अपना 4078 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. जबकि पीएम मोदी अभी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल के रिकॉर्ड से पीछे हैं. सबसे लंबे वक्त तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम है. वे 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक कुल 6126 दिनों तक इस पद पर बने रहे थे.
लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री
लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री की बात करें तो इस लिस्ट में अब तक कुल छह नाम शामिल हैं. सबसे पहला नाम पंडित जवाहर लाल नेहरू का है, जो कि 6126 दिन तक प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद नंबर आता है पीएम मोदी का जो कि अभी तक 4078 दिनों से पीएम हैं. इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं. मनमोहन सिंह 3656 दिनों तक पीएम पर पर आसीन थे. अटल बिहारी वाजपेयी 2256 दिनों तक पीएम थे और राजीव गांधी 1857 दिनों तक इस पद पर रहे थे.
सबसे कम समय तक कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री
अगर सबसे कम वक्त तक देश के प्रधानमंत्री की बात की जाए तो इस लिस्ट में गुलजारी लाल नंदा का नाम है. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक वे देश के प्रधानमंत्री बने रहे थे. गुलजारी लाल नंदा देश के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे कम वक्त तक देश के पीएम पद पर तैनात रहे थे. वे सिर्फ 13 दिनों तक प्रधानमंत्री थे.
सबसे लंबे समय तक निर्वाचित नेता
वहीं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 से अब तक देश के पीएम पद पर तैनात हैं. इतना ही नहीं वे सबसे लंबे समय तक निर्वाचित नेता रहे हैं. पीएम मोदी स्वतंत्रता के बाद जन्मे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सफलता पूर्वक दो कार्यकाल पूरे किए और सबसे लंबे वक्त तक पीएम बने रहे.
यह भी पढ़ें: तिरंगा बनने से पहले कितने डिजाइन किए गए थे तैयार, जानिए इसे सबसे पहले किसने फहराया था?
Source: IOCL






















