WWE के अलावा कहां-कहां से कमाई करते थे हल्क होगन, जानिए कितनी थी नेटवर्थ?
Hulk Hogan Net Worth: WWE के दिग्गज हल्क होगन का निधन हो गया है, वे 71 साल के थे. चलिए जानें कि उनकी संपत्ति कितनी था और उन्होंने किन-किन चीजों के जरिए कमाई की है.

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 71 साल की उम्र में उनको कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत रेसलिंग जगत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वे WWE की दुनिया का जाना माना नाम थे. कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तमाम बातें कही जा रही थीं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि वो कोमा में हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने इन सब बातों को अफवाह करार दिया था. हल्क होगन ने WWE में बहुत नाम कमाया और खूब संपत्ति अर्जित की है. चलिए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
कितनी है हल्क की नेटवर्थ
80 और 90 के दशक से हल्क होगन खूब चर्चा में थे और पूरी दुनिया उनको अच्छे से पहचानती है. होगन ने WWE से तो पैसा कमाया ही है, साथ ही साथ रेसलिंग, फिल्में और ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए भी खूब कमाई की है. उनके पास कुल 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति थी. उन्होंने फिल्मों और टीवी शो जैसे कि नो होल्ड्स बार्ड, मिस्टर नैनी और 3 निन्जा: हाई नून एट मेगा माउंटेन आदि में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने VH1 के रियलिटी शो होगन नोज बेस्ट में भी काम किया है.
और किन चीजों से कमाई करते थे होगन
होगन सिर्फ WWE से ही कमाई नहीं करते थे, बल्कि उनके अपने कई बिजनेस भी थे. साल 2012 में उन्होंने अपना बार और रेस्टोरेंट, होगन बीच शॉप खोला था. लेकिन 2015 में होगन के नस्लीय टिप्पणी वाले रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद रेस्टोरेंट ने उनसे नाता तोड़ लिया था. इसके अलावा उन्होंने क्लियरवॉटर और ऑरलैंडो में होगन बीच ब्रांड के रिटेल शॉप भी खोले थे.
ट्रंप के समर्थक
हल्क होगन हाल के सालों में राजनीति में बहुत सक्रिय रहे थे. वे डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते थे और MAGA आंदोलन से भी जुड़े. 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में होगन ने भाषण के बीच में अपनी शर्ट फाड़कर उसके नीचे ट्रंप/वेंस कैंपेन की टी-शर्ट दिखाई. वो रिंग में अक्सर ऐसा करते थे. ट्रंप लंबे समय से कुश्ती से फैन और WWE हॉल ऑफ फेमर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुजाने पर मजा आता है और मिट जाती है खुजली, जानें क्यों होता है ऐसा?
Source: IOCL






















