एक्सप्लोरर
भारत के मुकाबले क्या जर्मनी में खरीदना सस्ता है Audi Q7? जानिए दोनों देशों में कार की कीमत
Audi Q7 में 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, पार्क असिस्ट, ESP, ABS और EBD जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. आइए जानें Audi Q7 की भारत और जर्मनी में कीमत में क्या अंतर है.

कई एडवांस फीचर्स से लैस है Audi Q7
Source : audi.com
ऑडी ने हाल ही में भारत में अपनी प्रीमियम SUV Audi Q7 Signature Edition को लॉन्च कर दिया है. ये एक लक्जरी SUV है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, स्टाइल और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. भारत में इसे खरीदने को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन इसी के साथ एक सवाल भी उठ रहा है कि क्या Audi Q7 को जर्मनी में खरीदना भारत के मुकाबले सस्ता पड़ता है? आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जर्मनी में Audi Q7 खरीदना है सस्ता?
- भारत में Audi Q7 महंगी इसलिए होती है क्योंकि यहाँ इस पर ज्यादा टैक्स, शुल्क और इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है. इसी वजह से लग्जरी कारों की कीमत काफी बढ़ जाती है. जर्मनी में, जो Audi की होम कंट्री है, कंपनी खुद ही कार बनाती और बेचती है. इसलिए वहां टैक्स कम लगते हैं और कीमत भी कम होती है. इस कारण Audi Q7 को जर्मनी में खरीदना पैसे के लिहाज से सस्ता पड़ता है.
भारत बनाम जर्मनी में कीमत
- भारत में Audi Q7 की शुरुआती कीमत 90.48 लाख रुपये हैं, जो टॉप मॉडल में 99.81 लाख रुपये तक जाती है. इसके मुकाबले जर्मनी में यही SUV लगभग €60,000 में मिलती है, जो मौजूदा विनिमय दर के अनुसार लगभग 54 लाख होती है.
- इसका मतलब है कि जर्मनी में Audi Q7 को खरीदना लगभग 35-45 लाख सस्ता हो सकता है. हालांकि, अगर आप भारत में जर्मनी से कार इंपोर्ट करते हैं, तो आपको फिर से भारी इंपोर्ट ड्यूटी, ट्रांसपोर्ट खर्च, रजिस्ट्रेशन फीस और कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ती है, जिससे फायदे का अंतर कम हो सकता है.
ऑडी Q7 की परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी फीचर्स
- Audi Q7 में 3.0 लीटर का V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह SUV केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. गाड़ी में quattro ऑल-व्हील ड्राइव, एडैप्टिव एयर सस्पेंशन, और 7 अलग-अलग ड्राइव मोड्स मिलते हैं, जिससे हर तरह की सड़कों पर स्मूद राइडिंग का फील मिलता है.
- Audi Q7 को सुरक्षा के लिहाज से भी पूरी तरह से लैस किया गया है. इसमें 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम (ESP), एडैप्टिव विंडस्क्रीन वाइपर्स, ABS और EBD, पार्क असिस्ट, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Hero की इस बाइक की बढ़ी डिमांड, फुल टैंक में 750 KM देती है माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























