कब शुरू होगी एनुअल टोल पास की बुकिंग? जान लें सस्ते में कार चलाने का तरीका
Annual Fastag Pass Booking: बहुत से लोगों को एनुअल टोल पास को लेकर बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें इस दिल शुरू हो रही है एनुअल टोल पास की बुकिंग. जानें पूरी डिटेल्स.

भारत में सभी चार पहिया वाहन चालकों को एक राज्य से दूसरे राज्य सफर करने पर टोल टैक्स चुकाना होता है. अगर आप रोज़ाना कार से ऑफिस या किसी दूसरे शहर आते-जाते हैं. तो टोल टैक्स में ही हजारों रुपये हर महीने खर्च हो जाते हैं. लेकिन अब सरकार ने लोगों की इस परेशानी को कम करने के लिए एक नया कदम लिया है.जिससे सफर सस्ता हो जाए और बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना भी न पड़े.
आपको बता दें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से एनुएल फास्टैग पास जारी करने का ऐलान कर दिया गया है. जिससे लोगों को पास के लिए बस साल में एक बार पैसे चुकाने होंगे और पूरी साल वह फ्री सफर कर पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कब से शुरू हो रही है एनुअल टोल पास की बुकिंग.
कब शुरू होगी एनुअल पास की बुकिंग?
जो लोग लंबे समय से 3000 रुपये वाले एनुअल टोल पास का इंतजार कर रहे थे. उनके लिए अब अच्छी खबर आई है. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक एनुअल पास की बुकिंग 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इसकी बुकिंग के बाद 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग टोल पास एक्टिव किया जा सकेगा. केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप और NHAI की वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कहीं आपका स्मार्टफोन तो नहीं सुन रहा हर बात? ऐसे करें अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित
इसी लिंक के जरिए यूजर्स रजिस्ट्रेशन और रिचार्ज की प्रोसेस पूरी कर सकेंगे. आपको बता दें अगर आप रोजाना हाइवे पर सफर करते हैं और हर बार टोल टैक्स भरने से बचना चाहते हैं. तो आपके लिए यह अच्छा ऑप्शन होगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं इलाज, जान लीजिए काम की बात
पूरे साल होगा फ्री सफर?
अगर कोई सोच रहा है फास्टैग एनुअल पास लेने के बाद वह पूरे साल तक हाइवे पर फ्री में सफर करता रहेगा. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. फास्टैग एनुअल पास में एक साल में आपको सिर्फ 200 ट्रिप फ्री मिलेंगी. यानी आप 200 बार हाईवे के टोल प्लाजाओं से गुजर सकेंगे. या आपकी 1 साल की वैलिडिटी या फिर 200 ट्रिप इन में से जो पहले पूरा होगा वही मान्य होगा. इसके साथ ही आपको बता दें यह एनुअल फास्टैग पास सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के तहत आने वाले हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ही मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में मिलती हैं इतनी सारी सुविधाएं, इस बार टिकट बुक करने से पहले इन्हें न भूलें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















