सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
Girl Rescued Video: ऊंची बिल्डिंग से लड़की लगाने जा रहा थी छलांग. लेकिन उसके बालों ने बचा ली उसकी जान. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

आमतौर पर लड़कियों को लंबे बाल हमेशा से पसंद रहे हैं. यह उनकी खूबसूरती का हिस्सा माने जाते हैं. लेकिन क्या कभी सोचा है कि यही बाल किसी की जान भी बचा सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ऊंची बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी.
जैसे ही वह नीचे गिरने लगी बिल्डिंग में मौजूद गार्ड ने उसके लंबे बाल पकड़ लिए. बालों की पकड़ ने उसे जमीन तक गिरने से रोक दिया और उसकी जान बाल-बाल बच गई. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
लड़की के बालों ने बचाई जान
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिल्डिंग से कूदने जा रही थी. और वह लगभग अपने प्रयास में सफल हो चुकी थी. लेकिन तभी बिल्डिंग के ऊपर मौजूद गार्ड ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए आगे आकर लड़की को पकड़ लिया. वह लड़की के हाथ तो न पकड़ सका लेकिन उसके हाथों में लड़की के बाल जरूर आ गए.
यह भी पढ़ें: बारिश से बही सड़क तो लोगों ने लेटकर अपनी पीठ पर बच्चों को कराया पार, वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ
जिससे उसने लड़की को गिरने से बचा लिया. और इतना लड़की की जान बचाने के लिए काफी था. तभी दूसरा गार्ड आ गया दोनों गार्डों ने मिलकर लड़की के दोनों हाथों को पकड़ा और उसे ऊपर खींच लिया. यह वीडियो यूके का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
बालों ने “बाल-बाल” बचाया 😊#SuicidePrevention #SuicideAwareness #suicidegirl #LoveIslandUK #girl pic.twitter.com/H9B96Z2wAN
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 24, 2025
यह भी पढ़ें: Viral Post: बेंगलुरू-मुंबई के ट्रैफिक से परेशान हुए कॉरपोरेट एम्पलाई, मांग रहे 'वर्क फ्रॉम होम'; वायरल हो रही पोस्ट
बाल ना होते तो हो सकती थी मौत
वायरल हो रहे इस सुसाइड अटेम्प्ट वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब गार्डों ने लड़की को पकड़ने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए तो लड़की का संपर्क बिल्डिंग से टूट चुका था और गार्ड उसके हाथ नहीं पकड़ पाए. बल्कि उसके बाल पकड़े. अगर लड़की के बाल गार्ड्स के हाथों में नहीं आते. तो शायद लड़की बिल्डिंग से नीचे गिर जाती और उसकी मौत भी हो सकती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स पर इस वीडियो को @sanjayjourno नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रक पर तिरपाल लगा रहा था शख्स, 11000 केवी की लाइन ने दिया ऐसा झटका कि हो गया राख; खौफनाक वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















