War 2: ट्रेलर में कियारा आडवाणी को बिकिनी में देख लोगों के छूटे पसीने, बोले- 'हॉटनेस ओवरलोडेड'
Kiara Advani Bikini Look: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में जिसमे महफिल लूट ली है वो कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं.

वॉर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. वॉर 2 को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा बज है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन को दिखाया ही गया है लेकिन जिसने सारी महफिल लूट ली है वो कियारा आडवाणी हैं. कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक खूब वायरल हो रहा है. कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. सोशल मीडिया पर कियारा के बिकिनी लुक की फोटोज वायरल हो रही है.
वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक की फैंस को झलक देखने को मिली थी. मगर अब ट्रेलर में उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी खूब ट्रेंड कर रही हैं. कियारा बिकिनी लुक के साथ जबरदस्त एक्शन करती हुई भी नजर आएंगी.
फैंस हुए दीवाने
कियारा के बिकिनी लुक की फोटोज लोग शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कियारा आडवाणी का वॉर 2 में नया लुक. वहीं दूसरे ने लिखा- हॉटी कियारा. एक ने लिखा- हॉटनेस ओवरलोडेड. वहीं दूसरे ने लिखा- कियारा बिकिनी ऑरा.
New Look Of #KiaraAdvani in #WAR2TrailerEurophia 🥵💗#KiaraAdvani pic.twitter.com/pi2jdBizwt
— UHD CELEBS (@4k_celebs) July 25, 2025
#KiaraAdvani : The only cast I’m going to watch 👀🥵 pic.twitter.com/HBANjJIEk7
— Mr. D ᴇ ᴠ ᴀ s ᴇ ɴ ᴀ (@RaashiSena) July 25, 2025
#KiaraAdvani
— 𝘼𝙍𝙍𝙊𝙂𝘼𝙉𝙏😈 (@call_me_cena) July 25, 2025
Kiara - Bikini Aura 🥵🥶 pic.twitter.com/dNlrh0Fvep
Hottie Kiara😍 (4K)
— Bolly Beauties💙 (@BollyBeauties_) July 25, 2025
#KiaraAdvani pic.twitter.com/pM0ptslYMM
बता दें कियारा आडवाणी का ये लुक फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने क्रिएट किया है. टीजर रिलीज होने के बाद उन्होंने कहा था कि फिल्म में एक्ट्रेस का और बिकिनी लुक देखने को मिलेगा.
कियारा आडवाणी इस महीने मां बनी हैं. उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेबी के जन्म की जानकारी दी थी. कियारा और बेबी गर्ल का घर पर बहुत प्यारा स्वागत हुआ था. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
वॉर 2 की बात करें तो इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
Source: IOCL






















