एक्सप्लोरर
Speed of the Bullet: बंदूक से निकली गोली की स्पीड कितनी होती? राइफल-स्नाइपर में किसकी बुलेट सबसे तेज
बंदूक की गोली कितने सेकेंड में इंसान के शरीर को भेद सकती है. आज हम आपको बताएंगें कि किस बंदूक की गोली की स्पीड सबसे तेज होती है और ये दूर खड़े इंसान तक कितने सेकेंड में पहुंच सकती है.

किसी भी बंदूक से निकलने वाली गोली की स्पीड कितनी होती है? जानिए दूर खड़े इंसान तक वो कितने सेकेंड में पहुंचती है.
1/5

आज हम आपको बंदूक से निकली गोली की स्पीड बताएंगे. जी हां बंदूक की गोली की स्पीड और ये स्पीड हर बंदूक के लिए अलग-अलग होती है. बता दें कि किसी गोली या बुलेट की स्पीड उसके प्रकार, आकार, और निर्माण के आधार पर अलग-अलग होती है. जैसे स्नाइपर राइफल्स और राइफल्स की गोलियों की स्पीड सबसे ज्यादा होती है.
2/5

बता दें कि स्नाइपर गन में अलग-अलग कैलिबर की बुलेट यूज होती हैं. जैसे 220 बुलेट की स्पीड सबसे तेज कही जाती है. यह 1,200 मीटर प्रति सेकेंड या (4,000 फीट प्रति सेकंड) की स्पीड पकड़ सकती है. इसी तरह, .338 लापुआ मैग्नम (.338 Lapua Magnum)बुलेट यूज होती है, जिसकी स्पीड 900 से 1,000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है, जो लगभग 2,953 से 3,280 फीट प्रति सेकंड (fps) के बराबर है.
3/5

इसके अलावा 300 विनचेस्टर मैग्नम की स्पीड भी आमतौर पर 900 से 1,000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है. 7.62x51mm नाटो (.308 Winchester) भी एक लोकप्रिय स्नाइपर बुलेट है, जिसका उपयोग दुनिया भर में मिलिट्री और पुलिस स्नाइपर राइफल्स में किया जाता है. इसकी गति आमतौर पर 800 से 900 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है, जो लगभग 2,625 से 2,953 फीट प्रति सेकंड (fps) के बराबर है.
4/5

वहीं सबसे लोकप्रिय पिस्तौल की गोलियों की गति आमतौर पर 300 से 450 मीटर प्रति सेकंड (m/s) या 1000 से 1500 फीट प्रति सेकंड (fps) होती है. राइफल की गोलियों की गति अधिक होती है, जो लगभग 700 से 1000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) या 2300 से 3300 फीट प्रति सेकंड (fps) के बीच होती है.
5/5

बता दें कि शॉटगन से निकले छर्रों की गति पिस्तौल की गोलियों से कम होती है, लगभग 300 से 450 मीटर प्रति सेकंड (m/s) या 1000 से 1500 फीट प्रति सेकंड (fps) तक टार्गेट हिट कर सकती है.
Published at : 18 Apr 2024 11:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
हरियाणा
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion