Raid 2 Box Office Collection Day 23: 'रेड 2' की बढ़ती कमाई ने खड़ी की बड़ी मुश्किल, क्या चैलेंज पार कर पाएंगे अजय देवगन?
Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की रेड 2 का बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब उनके लिए ही एक और चैलेंज लेकर आ गया है. यहां जानिए वो कौन सा चैलेंज है और फिल्म की कमाई भी जान लीजिए.

Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीज होने के बाद से शानदार 23 दिन बॉक्स ऑफिस पर बिता लिए हैं. फिल्म ने इन 23 दिनों में अजय देवगन की कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे कर दिया है.
अब अजय देवगन की फिल्म के लिए एक और चैलेंज आ गया है कि 'भूल चूक माफ' जैसी नई रिलीज और मिशन इंपॉसिबल-फाइनल डेस्टिनेशन जैसी हॉलीवुड फिल्मों के बीच वो अपनी अगली बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और फिल्म के सामने अब कौन सा चैलेंज आ गया है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रेड 2 ने मेकर्स की ओर से बताए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीन हफ्तों में 161.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पहले हफ्ते में फिल्म ने 98.89 करोड़ (इसमें 8 दिन शामिल हैं), दूसरे हफ्ते में 41.33 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 21.57 करोड़ रुपये कमाए हैं.
वहीं फिल्म की 23वें दिन की शुरुआती कमाई भी सामने आ चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध 10:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 1 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 162.79 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
क्या खुद से मुकाबला जीत पाएंगे अजय देवगन?
रेड 2 ने अजय देवगन की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. एक्टर की तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने 279.55 करोड़ रुपये कमाकर इस लिस्ट में पहला नंबर हासिल किया है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंघम अगेन है जिसने 268.35 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर दृश्यम 2 ने 240.54 करोड़ रुपये कमाए. चौथे पर उनकी 2017 में आई गोलमाल अगेन है जिसने 205.69 करोड़ रुपये कमाए थे. पांचवें में रेड 2 है.
अब रेड 2 अजय देवगन के करियर की चौथी बड़ी फिल्म बन सकती है लेकिन इसके लिए फिल्म को करीब 44 करोड़ कमाने होंगे. हालांकि, नई फिल्मों की रिलीज के साथ ये चैलेंज और बढ़ता जा रहा है. देखना होगा कि अजय देवगन ये कारनाम कर पाते हैं या नहीं.
Source: IOCL
























