Tom Cruise की Mission Impossible 8 सनी देओल की 'जाट' को जल्द देगी पटखनी! बॉक्स ऑफिस पर आज कमा लिए इतने करोड़
Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 7: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 8 अब सनी देओल की जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पीछे पड़ चुकी है.

Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 7: टॉम क्रूज की फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन' इंपॉसिबल को इंडिया में रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म ने इंडिया में दहाई की डिजिट में ओपनिंग ली और हर दिन धाकड़ कमाई करते हुए 50 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है.
हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज को कई भारतीय फिल्मों जैसे रेड 2 और हालिया रिलीज भूल चूक माफ से कंपटीशन मिल रहा है. इसके अलावा, फाइनल डेस्टिनेशन की छठवीं किस्त भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. इसके बावजूद फिल्म आज भी बढ़िया कमाई कर रही है.
मिशन इंपॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिशन इंपॉसिबल ने सैक्निल्क के मुताबिक हर दिन कितनी कमाई की है, उससे जुड़ा पूरा डेटा आप नीचे देख सकते हैं. बता दें कि फिल्म की आज की कमाई से जुड़ा डेटा 10:20 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में) |
| पहला दिन | 16.5 |
| दूसरा दिन | 17 |
| तीसरा दिन | 5.75 |
| चौथा दिन | 5.75 |
| पांचवां दिन | 4.75 |
| छठवां दिन | 4.65 |
| सातवां दिन | 4 |
| टोटल | 58.40 |
सनी देओल की जाट का रिकॉर्ड तोड़ सकती है मिशन इंपॉसिबल 8?
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सनी देओल की जाट ने 89.50 करोड़ रुपये कमाए हैं, तो वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 ने 91.45 करोड़ रुपये कमाए. अब टॉम क्रूज की फिल्म की कमाई देखते हुए लग रहा है कि ये बहुत जल्द सनी देओल की जाट का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर सकती है.
इसके लिए टॉम क्रूज की फिल्म को करीब 33 करोड़ कमाने होंगे और ये तभी मुमकिन है जब फिल्म कल से शुरू हो रही वीकेंड की छुट्टियों में फिर से बढ़त ले और इसके अलावा अगले कुछ हफ्तों तक सिनेमाहॉल में टिकी रहे.
मिशन इंपॉसिबल के बारे में
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 400 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. ये फिल्म 1996 में आई इस सीरीज की पहली फिल्म का आखिरी पार्ट है. इसलिए भी फिल्म को लेकर लोगों के इमोशन्स जुड़े हुए हैं जो टॉम क्रूज के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















