कितनी ताकतवर है अमेरिका की नेवी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जल सेना यानी नेवी किसी भी देश की सैन्य शक्ति का एक जरूरी हिस्सा होती है

Image Source: pexels

यह समुद्री सीमाओं की रक्षा से लेकर वैश्विक स्तर तक समुद्री शक्ति का सटीक माप दिखाती है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिका की नेवी कितनी ताकतवर है

Image Source: pexels

Global Naval Powers Ranking 2025 के अनुसार, अमेरिका की नेवी दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर नौसेना है

Image Source: pexels

अमेरिका की नेवी के पास 290 से अधिक युद्धपोत हैं, जिनमें कई परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत शामिल हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा 11 विमानवाहक पोत, 68 सबमरीन, और 4 लाख से ज्यादा सक्रिय नौसैनिक भी अमेरिका की नेवी में शामिल हैं

Image Source: pexels

इसके साथ ही 70 से ज्यादा परमाणु सबमरीन और 9,000 से अधिक युद्धक विमान अमेरिकी नेवी की ताकत को और बढ़ाते हैं

Image Source: pexels

अमेरिका की नौसेना के पास कई एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलीकॉप्टर कैरियर, 81 डिस्ट्रॉयर हैं

Image Source: pexels

अमेरिका की नेवी के पास 232 जहाज हैं और जिसकी ट्रू वैल्यू रेटिंग 323.9 है

Image Source: pti