Chhattisgarh Naxal Encounter: 'सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि', बोले बस्तर के IG पी. सुंदरराज
Narayanapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार (21 मई) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल है. बसव राजू को नंबल्ला केशव राव, कृष्णा, विनय, गंगन्ना, बसवराज, प्रकाश, गगन्ना, विजय, केशव, बीआर, उमेश, राजू, दारापु नरसिम्हा रेड्डी और नरसिम्हा के नाम से भी जाना जाता था. वो जियान्नापेट, कोटाबोम्माली, श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश राज्य) का रहने वाला था. वो सीपीआई माओवादी में 2018 से महासचिव था. साथ ही वो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. बसवराज NIA के भी दो मामलों में वांटेड था. बसवराज के खिलाफ NIA 2012 और 2019 में दो FIR दर्ज की थी. 2019 वाली घटना में 5 सुरक्षाकर्मियों को आईडी ब्लास्ट के जरिए मारने का आरोप था. पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

























