'पहले अपनी जान बचाओ', ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पोस्ट छोड़कर भागा पाकिस्तानी सेना के कमांडर
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से भारत के नागरिक क्षेत्रों में भीषण गोलाबारी की गई.

Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल,2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया तो वहीं पाकिस्तानी आर्मी में भी दहशत देखी गई.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्ट किए गए कम्युनिकेशन से पता चला है कि पाक अधिकृत कश्मीर में मुजफ्फराबाद के पास पाकिस्तान की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के एक कमांडर ने दहशत के कारण स्टेशन पर जाने से ही मना कर दिया.
'ऑफिस तो थोड़ी देर बाद भी खुल जाएगा, लेकिन पहले अपनी जान बचाओ'
जूनियर अधिकारियों ने जब कमांडर से ऑपरेशन को फिर से शुरू करने को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने बहुत ही आराम से जवाब देते हुए कहा कि ऑफिस तो थोड़ी देर बाद भी खुल जाएगा लेकिन पहले अपनी जान बचाओ.
पोस्ट छोड़कर भागे पाकिस्तानी सेना के कमांडर ने मस्जिद में ली शरण
इंटरसेप्ट की गई रेडियो चैट से यह भी पता चला कि कमांडर ने भागकर पास की एक मस्जिद में शरण ले ली थी. जूनियर ऑफिसर को ये कहते हुए सुना गया कि हमारे कमांडर साहब बड़ी मुश्किल से बचकर निकले हैं और वो एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं. उन्होंने बाकी जवानों को यहां पर भेज दिया है, जब मामला थोड़ा शांत होगा तब वो वापस आ जाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से नागरिक क्षेत्रों में भीषण गोलाबारी की गई. फिर इसके जवाब में भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















