किसे कहा जाता है दुनिया का जहन्नुम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया का जहन्नुम पूर्वी अफ्रीका के इथियोपिया में स्थित दनाकिल डिप्रेशन को कहा जाता है

Image Source: pexels

दानाकिल डिप्रेशन इथियोपिया में एक ऐसी जगह है, जिसे धरती का सबसे गर्म इलाका भी कहा जाता है

Image Source: pexels

इसे स्थानीय रूप से डॉलोल डिप्रेशन और डानाकिल डिप्रेशन नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels

यह जगह पृथ्वी पर सबसे गर्म, सबसे ड्राई और सबसे निचले स्थानों में से एक है

Image Source: pexels

यहां औसत तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस रहता है

Image Source: pexels

अफ्रीका का यह इलाका समुद्र तल से लगभग 330 फुट नीचे है

Image Source: pexels

यहां धरती की तीन कॉन्टिनेंटल प्लेट आपस में टकराती हैं, जिस वजह से यहां अक्सर लावा और एसिड धरती से बाहर आता रहता है

Image Source: pexels

यहां दो ऐसे ज्वालामुखी हैं जो अक्सर एक्टिव रहते हैं, जिसमें से एक इरता अले है और इस ज्वालामुखी की चोटी में लावा खौलता रहता है

Image Source: pexels

दानाकिल को लोग इसे जहन्नुम का दरवाजा भी कहते हैं जो एक बेहद गर्म और खतरनाक जगह है

Image Source: pexels