ये हैं दुनिया के तीन सबसे विकसित देश, लिस्ट में अमेरिका और चीन का नाम तो दूर-दूर तक नहीं
जब भी दुनिया के सबसे ताकतवर या अमीर देशों की बात होती है, तो जहन में तुरंत अमेरिका या चीन का नाम आता है. लेकिन जब बात होती है विकसित यानी डेवलप्ड देशों की तो तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है.

जब भी दुनिया के सबसे विकसित देशों की बात होती है तो अधिकतर लोगों के दिमाग में अमेरिका, चीन या जापान जैसे बड़े और ताकतवर देशों का नाम आता है. लेकिन अगर आप वास्तविक विकास को केवल आर्थिक ताकत से नहीं बल्कि नागरिकों की जीवन गुणवत्ता, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, राजनीतिक स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा जैसे मानकों से मापें, तो नतीजे काफी चौंकाने वाले हो सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी किए जाने वाले Human Development Index (HDI) के अनुसार, दुनिया के सबसे विकसित देश कुछ और ही हैं. यह इंडेक्स जीवन प्रत्याशा, शिक्षा के स्तर और प्रति व्यक्ति आय जैसे पैमानों पर देशों की रैंकिंग करता है, इसी आधार पर हम आपको बताते हैं दुनिया के तीन सबसे विकसित देशों के बारे में, जिनमें न अमेरिका है और न ही चीन.
नॉर्वे पहले नंबर पर
नॉर्वे दुनिया का नंबर एक विकसित देश है, जहां हर किसी इंसान को बराबरी की जिंदगी मिलती है. नॉर्वे पिछले कई सालों से दुनिया में नंबर 1 विकसित देश बना हुआ है. यहां की आबादी भले ही करीब 54 लाख हो, लेकिन नागरिकों की जीवनशैली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं किसी आदर्श समाज का उदाहरण हैं. नॉर्वे में न सिर्फ फ्री हेल्थकेयर और एजुकेशन दी जाती है, बल्कि यहां की सरकार हर नागरिक की बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखती है. यह देश ग्रीन एनर्जी पर बहुत ज़ोर देता है और पर्यावरण के प्रति गंभीरता दिखाता है.
स्विट्जरलैंड में सुविधाएं
स्विट्जरलैंड को दुनिया का सबसे खूबसूरत देश माना जाता है, खूबसूरती के साथ-साथ उसकी अत्याधुनिक स्वास्थ्य और बैंकिंग प्रणाली के लिए भी उसे जाना जाता है. यहां की अपराध दर बेहद कम है और नागरिकों को हर स्तर पर पारदर्शिता मिलती है. यहां की शिक्षा व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट सिस्टम और जीवन गुणवत्ता दुनिया में सबसे ऊंचे मानकों पर है. यह देश लगातार टॉप-3 देशों में बना हुआ है.
आइसलैंड भी लिस्ट में शामिल
आइसलैंड एक छोटा सा देश है, जिसकी आबादी केवल 3.8 लाख के आसपास है, लेकिन विकास के मामले में ये देश बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ चुका है. यह देश बेहद शांतिपूर्ण है और यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
अमेरिका और चीन क्यों पीछे रह गए
अमेरिका भले ही आर्थिक और सैन्य ताकत में सबसे आगे हो, लेकिन वहां की महंगी स्वास्थ्य सेवा, ज्यादा अपराध दर और सामाजिक असमानता इसे विकास की असली सूची में पीछे कर देती है. वहीं चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन अब भी वहां व्यक्तिगत स्वतंत्रता, लोकतंत्र और जीवन की गुणवत्ता जैसे मानकों पर कमियां हैं.
इसे भी पढ़ें- मोहम्मद अली जिन्ना ने नैनीताल के इस होटल में मनाया था हनीमून, इतने दिन बिताया वक्त
टॉप हेडलाइंस

