ओबामा को हथकड़ी लगाकर नीचे गिराया! AI वीडियो शेयर कर डोनाल्ड ट्रंप ने हद कर दी पार
Donald Trump US: डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है. AI से बने वीडियो में ओबामा को अरेस्ट होते हुए दिखाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों के साथ-साथ बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. वे बीते दिनों टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भिड़ गए थे. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भयंकर बहस हुई थी. अब ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को निशाने पर लिया है. ट्रंप ने ओबामा को लेकर एक एआई वीडियो शेयर किया है. इसमें ओबामा को हथकड़ी पहनाकर नीचे गिराते हुए दिखाया गया है.
दरअसल अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ पर एआई से बना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ओबामा को ओवल ऑफिस के अंदर गिरफ्तार होते हुए दिखाया गया है. एफबीआई एजेंट ओबामा को हथकड़ी पहनाकर नीचे गिराते हुए दिख रहे हैं. यहां तक की वीडियो में ओबामा को कॉलर पकड़ते हुए भी दिखाया गया है. अहम बात भी है कि इस वीडियो को लेकर किसी तरह का डिस्क्लेमर भी नहीं दिया गया है कि यह एआई से बना वीडियो है.
वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके लिए डीपफेक का इस्तेमाल किया गया होगा. यह एक ऐसी तकनीक है, जिससे एआई से बना वीडियो असली लगता है. अभी तक कई हस्तियों के डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किए गए हैं.
ट्रंप और एलन मस्क के बीच क्यों छिड़ी थी बहस
ट्रंप सरकार ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' नाम के विधेयक को पारित किया था. इसमें टैक्स कटौती, मेडिकेड और खाद्य सहायता में कटौती से संबंधित कई प्रावधान शामिल थे. एलन मस्क ने इस बिल को पागलपन करार दिया था. ट्रंप और मस्क के बीच इसको लेकर काफी बहस हुई थी. ट्रंप ने इस बिल को अपनी नीतियों की जीत बताया, जबकि मस्क ने इसे सरकारी खर्च और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया था. इसके बाद मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा भी कर दी. एलन मस्क और ट्रंप के बीच पहले गहरी दोस्ती थी, लेकिन अब टकराव की स्थिति है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















