एक्सप्लोरर
1000 साल पहले कैसे पानी पर बसाया गया इटली का शहर वेनिस, जहां पीने के साफ पानी की किल्लत
How Was Venice Built: इटली का खूबसूरत सा पानी पर तैरता हुआ शहर वेनिस सभी को बहुत पसंद आता है. लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि आखिर इस शहर को किस तरीके से बनाया गया है.
आपने पानी पर बने घरों के बारे में जरूर सुना होगा. उसमें वेनिस का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. वेनिस दुनिया की वह जगह है, जहां पर जाना हर किसी का सपना होता है. पानी पर तैरता यह शहर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. वेनिस का अपना इतिहास है. चलिए जानें कि आखिर 1000 साल पहले इस शहर को पानी पर कैसे बसाया गया था.
1/7

इटली का यह शहर असल में किसी चमत्कार से कम नहीं है. किसी सामान्य शहर की तरह यहां पर सड़कों का कोई अस्तित्व नहीं है. इस पूरे शहर को ही पानी पर बसाया गया है और सालों से यह पानी पर ही तैर रहा है.
2/7

इस शहर में आवागमन का साधन पानी पर ही है. यहां पर सड़कों का तो नामोनिशां तक नहीं है. यहां ठोस जमीन ही नहीं है और न ही पीने के लिए साफ पानी है.
Published at : 21 Jul 2025 08:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























