आसमान में उड़ते ड्रोन से दहशत, गांव में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इन दिनों डर और अफवाह का माहौल है। यहां के गांवों में रात होते ही लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर पहरे पर तैनात हो जाते हैं। छतों पर टॉर्च चलती है और रास्तों पर गश्त होती है। इसकी वजह आसमान में उड़ती एक दहशत है, जिसके कारण लोग न तो सो पा रहे हैं और न ही कोई काम ढंग से कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी के लिए उनके गांव की ड्रोन से रेकी की जा रही है। एक ग्रामीण ने बताया, "चोरों की वजह से चोर आ रहे हैं। ड्रोन उड़ रहे हैं, अभी डंडे हाथ में लेकर घूम रहे हैं, इधर नहीं। आ रहा है ये समझ में नहीं आ रहा है कि ये गैंग जो है है कहां?" पुलिस ने अभी तक ऐसी कोई वारदात रिकॉर्ड नहीं की है। मुरादाबाद रेंज के संभल, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर जिले इस अफवाह की जद में हैं, जहां पूरी आबादी रात भर जाग रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बिहार के छपरा में एक हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी रोशन की हत्या उस वक्त हुई जब वह दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। पुलिस इस मामले को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है, "पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है और साथ ही बताया गया है कि इसकी संगत जो है नशा करने वाले लोगों के साथ ही तो इसमें हम लोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।"

























