एक्सप्लोरर
हीरे से भरा पड़ा है ये ग्रह, पृथ्वी से 5 गुना है बड़ा, इसके बारे में नहीं जानते होंगे आप
यह ग्रह अपने तारे के बहुत करीब है, जिस कारण इसका तापमान भी काफी अधिक है. तारे से नजदीकी के कारण यह मात्र 17 घंटों में अपनी कक्षा का एक चक्कर पूरा कर लेता है.
अंतरिक्ष की दुनिया अबूझ पहेलियों से भरी पड़ी है. कभी यहां किसी चीज की खोज होती है तो कभी किसी की. कई बार तो वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो तहलका ही मचा देती हैं. ऐसी ही खोज बीते दिनों हुई थी.
1/6

नासा की जेम्स बेस टेलीस्कोप ने एक ऐसे ग्रह की खोज की जो हीरों से भरा हो सकता है. यह ग्रह न केवल पृथ्वी के पांच गुना बड़ा है, बल्कि 41 लाइट ईयर दूर स्थित है. इस खोज ने नई संभावनाओं को जन्म दिया है.
2/6

वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को 55 कैन्क्री ई(55 Cancri-E) नाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने इस नए मिले ग्रह को सुपर अर्थ की श्रेणी में रखा है, जिसका एक बड़ा हिस्सा हीरों और ग्रेफाइट जैसी कार्बन संरचनाओं से बना हो सकता है.
Published at : 21 Jul 2025 09:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























