भूकंप का तेज झटका आया तो सबसे पहले गिरेंगीं ये बिल्डिगें, जानें हाई राइज वालों का क्या होगा
Earthquake In Delhi-NCR: अगर तेज भूकंप आता है तो सबसे पहले किस तरह की बिल्डिंग गिर सकती हैं. और हाई राइज बिल्डिंग्स वालों पर इसका कितना ज्यादा प्रभाव हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं.

आज यानी 10 जुलाई की सुबह जब बहुत से लोग अपने बिस्तर पर थे. तभी दिल्ली-एनसीआर में धरती कुछ सेकंड तक के लिए हिली. यह झटके भूकंप के थे रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. दिल्ली-एनसीआर में खूब ऊंची बिल्डिंग्स है. जहां बहुत सारे लोग रहते हैं. इस तरह के भूकंप को लेकर लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है.
अगर कभी ज़ोरदार भूकंप आया. तो सबसे पहले कौन सी इमारतें ज़द में होंगी. क्या हाईराइज बिल्डिंग में रहने वालों को ज्यादा खतरा है. चलिए आपको बताते हैं अगर भूकंप की तीव्रता तेज होती है. तो सबसे पहले किस तरह की बिल्डिंग गिर सकती हैं. और हाई राइज बिल्डिंग्स वालों पर इसका कितना ज्यादा प्रभाव हो सकता है.
तेज भूकंप में पहले कौनसी बिल्डिंग्स गिर सकती हैं?
10 जुलाई की सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया. झटका ज्यादा तेज़ नहीं था. लेकिन कुछ सेकंड तक जमीन हिलती जरूर महसूस हुई. इसके बाद लोगों के मन में एक सवाल फिर से उभरा अगर कभी बहुत तेज भूकंप आता है. तो सबसे पहले कौन-सी इमारतें खतरे में होंगी. असल में सबसे ज्यादा रिस्क उन बिल्डिंग्स को होता है जो बिना मंजूरी या स्ट्रक्चरल प्लान के बनाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Earthquake: भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा आता है भूकंप, दिनभर में 8-10 बार हिल जाती है धरती
यानी अनऑथराइज्ड कॉलोनियां, जर्जर पुराने मकान और कमजोर नींव वाली इमारतें. इन्हें बनाते समय इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि यह किसी बड़े झटके को झेल पाएंगी. खासकर वो घर जो बहुत पास-पास बने होते हैं. या जिनमें घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हुआ होता है. उनके गिरने की आशंका सबसे ज़्यादा होती है. तेज भूकंप आने पर सबसे पहले यही बिल्डिंग्स जमीन पर आ सकती हैं.
हाई राइज बिल्डिंग में रहने वालों को कितना खतरा?
सामान्य तौर पर अगर तेज भूकंप आता है तो किसी के लिए भी खतरा कम नहीं होगा. लेकिन हाई राइज बिल्डिंग में रहने वालों की बात की जाए तो उनके बचने के चांस ज्यादा होते हैं. क्योंकि ज्यादातर ऊंची इमारतें आज की तारीख में भूकंप रेसिस्टेंट नॉर्म्स के हिसाब से बनाई जाती हैं. यानी यब कुछ हद तक झटकों को झेल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कब आया था सबसे बड़ा भूकंप, जानें कितना हुआ था नुकसान?
जो लोग काफी ऊपर रहते हैं उन लोगों को भूकंप के झटके ज्यादा महसूस हो सकते हैं. और भूकंप की स्थिति में ऊपर से नीचे आने में भी काफी परेशानी हो सकती है. क्योंकि लिफ्ट बंद हो सकती है सीढ़ियों में भगदड़ मच सकती हैय हाईराइज बिल्डिंग में बिल्डिंग गिरने से ज्यादा इस तरह के खतरा ज्यादा रहता है.
यह भी पढ़ें: बम की खबर मिलते ही सबसे पहले किस कमांडो फोर्स को बुलाया जाता है? ये रहा जवाब

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL