अजित पवार ने कांग्रेस को दिया झटका, इस नेता को NCP में कराया शामिल
कांग्रेस नेता राहुल पाटिल को एनसीपी में शामिल कराते हुए अजित पवार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. हमारा देश और राज्य सुरक्षित रहे, इसके लिए नए विचारों वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी में आवश्यकता है.

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले अजित पवार की एनसीपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कोल्हापुर के पूर्व जिला परिषद और कांग्रेस नेता राहुल पाटिल सोमवार (25 अगस्त) को एनसीपी में शामिल हो गए.
दिवंगत कांग्रेस विधायक पीएन पाटिल के बेटे पाटिल ने 2024 का विधानसभा चुनाव कोल्हापुर के करवीर निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के चंद्रदीप नरके के खिलाफ लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
करवीर सीट पर राहुल पाटिल को 1,32,552 वोट मिले थे. वहीं चंद्रदीप नरके को 134,528 वोट मिले थे. इससे पहले 2019 के चुनाव में पीएन पाटिल ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 135,675 वोट मिले थे. तब नरके को 1,13,014 वोट मिले थे. 2014 में पाटिल और नरके के बीच काफी नजदीकी मुकाबला था और नरके को जीत मिली थी.
अजित पवार ने की राहुल पाटिल की तारीफ
पाटिल को पार्टी में शामिल कराने के बाद अजित पवार ने उन्हें एक होनहार नेता बताया. उन्होंने कहा कि पाटिल कोल्हापुर जिले में एनसीपी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.
कोल्हापुर के करवीर तालुका स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए अजित पवार ने कहा, ''कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को पार्टी की भूमिका और विचारधारा समझाई गई. यह स्पष्ट किया गया कि शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर और स्व. यशवंतराव चव्हाण साहब के आदर्श विचारों को अपनाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी समाज घटकों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है.''
नए विचारों वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी में आवश्यकता है- अजित पवार
उन्होंने कहा, ''हमारा देश और राज्य सुरक्षित रहे, इसके लिए नए विचारों वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी में आवश्यकता है. आज का दिन ऐतिहासिक है. दिवंगत विधायक स्व. पी. एन. पाटील के राजनीतिक मार्गदर्शन में तैयार हुए कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हुए हैं, यह अत्यंत संतोष की बात है.''
अजित पवार ने कहा, ''यह राज्य आम जनता की है, उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं और आगे भी जारी रहेंगी. भाई होने के नाते प्यारी बहनों के काम के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. दूध उत्पादक किसानों की मदद के लिए सरकार की ओर से उचित निर्णय लिए जा रहे हैं और आवश्यक अनुदान भी दिया जा रहा है. किसानों को सोलर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान हम उपलब्ध करा रहे हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























