कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा Maruti Grand Vitara का CNG वैरिएंट? जानिए EMI का हिसाब
Maruti Grand Vitara CNG: मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 48 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख 62 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. आइए EMI डिटेल्स जानते हैं.

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर ग्रैंड विटारा के सीएनजी वैरिएंट्स को फिर से लॉन्च किया था. मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी बेहतरीन माइलेज और सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि एक बार में फुल पेमेंट करके यह कार खरीदें, आप इस गाड़ी को फाइनेंस भी करा सकते हैं.
क्या है Maruti Grand Vitara CNG की कीमत?
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 48 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख 62 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. राजधानी दिल्ली में इसके डेल्टा सीएनजी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत 15 लाख 70 हजार रुपये है, जिसमें आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. अगर आप ग्रैंड विटारा सीएनजी के लिए फुल पेमेंट नहीं करते हैं तो आप इसे डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी आपको यह कार?
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो बचे हुए 14.74 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. अगर यह अमाउंट आप 9 फीसदी ब्याज दर से लेते हैं तो 5 सालों के लिए आपको 30 हजार रुपये की ईएमआई भी भरनी होगी.
मारुति ग्रैंड विटारा केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देती है. इसके इंटीरियर में कई ऐसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो आमतौर पर केवल लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियों में देखने को मिलते हैं.
Maruti Grand Vitara में मिलते हैं ये फीचर्स
इस कार में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो केबिन को खुला और आकर्षक बनाती है. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. ड्राइवर की सुविधा के लिए 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. Maruti Grand Vitara CNG में 1.5-लीटर लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। इसका क्लेम्ड माइलेज 26.6 Km/kg है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू, PM मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ, जानिए कब होगी लॉन्च?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















