Vaishno Devi News Live: वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने का फैसला 30 अगस्त के बाद, दो दिनों तक ट्रैक होगा दुरुस्त
Jammu Vaishno Devi Katra Landslide Live: जम्मू में भारी बारिश के बाद की तबाही में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है. श्राइन बोर्ड ने शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है.
LIVE

Background
Vaishno Devi Katra Landslide Live: जम्मू क्षेत्र में मंगलवार (26 अगस्त) को नदियों के उफान पर होने से पानी के वेग से रास्ते में आने वाली हर चीज तहस-नहस हो गई और चट्टान, पेड़ और पत्थर ढलानों से नीचे गिर पड़े. वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई. पूरे जम्मू में अब तक बाढ़, बारिश और भूस्खलन जैसे हादसों में 41 लोग जान गंवा चुके हैं.
लगातार भारी बारिश ने न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर घाटी में भी तबाही मचाई. बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, पुल ढह गए और मोबाइल टावर और बिजली के खंभे टहनियों की तरह टूट गए. अचानक बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई.
केंद्र शासित प्रदेश के बड़े हिस्से में दूरसंचार सेवाएं ठप हो गईं, जिससे लाखों लोगों का संचार संपर्क टूट गया और समस्याएं बढ़ गईं. उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया और दर्जनों पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध या क्षतिग्रस्त हो गईं.
जम्मू आने-जाने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गईं. रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से कम से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं. मृतक संख्या बढ़ सकती है. अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल जुटे हुए हैं और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
भूस्खलन कटरा शहर से पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग बीच में हुआ. मंदिर तक जाने के दो रास्ते हैं. हिमकोटि मार्ग पर सुबह से ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन पुराने रास्ते पर दोपहर 1.30 बजे तक यात्रा जारी रही, जब अधिकारियों ने बारिश के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया.
Jammu News: जम्मू में बाढ़ के बाद बचाव कार्य जारी, चार और शव मिले
जम्मू और साम्बा में बाढ़ से क्षतिग्रस्त संपत्तियों को बचाने और पुनर्वास के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा अभियान शुरू किया गया. इस क्षेत्र में गुरुवार को अचानक आई बाढ़ में चार और लोग बह गए. पिछले दो दिन में जम्मू क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण 45 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर की मौत वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई.
Vasihno Devi Yatra News: यात्रा शुरू करने का फैसला 30 अगस्त के बाद- सूत्र
वैष्णो देवी यात्रा को लेकर सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि यात्रा शुरू करने पर 30 अगस्त के बाद ही फैसला लिया जाएगा. अगले दो दिनों तक ट्रैक दुरुस्त होगा और ट्रैक सिक्योरिटी चेक की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















