Renault Kiger Facelift vs Old Model: पुराने मॉडल से कितनी अलग है Renault Kiger Facelift? जानिए फीचर्स
नई Renault Kiger Facelift का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक हो गया है. आइए जानें पुराने मॉडल और नए मॉडल में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स में क्या-क्या बदलाव हुए हैं.

नई Renault Kiger Facelift को देखकर सबसे पहले नजर इसके फ्रंट डिजाइन पर जाती है. अब इसमें नया फ्रंट बंपर, कंपनी के नए लोगो वाली नई ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है. फॉग लैंप्स कार के निचले हिस्से में हैं, जबकि ऊपर पतले DRL (Daytime Running Lights) और बीच में LED हेडलैंप मौजूद हैं. ग्रिल के ऊपरी हिस्से पर DRL के साथ ब्लैक ट्रिम दिया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न बनाता है.
कैसा है साइड प्रोफाइल?
- साइड से देखें तो काइगर फेसलिफ्ट और भी स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आती है. इसमें डुअल-टोन डिजाइन, फंक्शनल रूफ रेल्स, और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. स्पोर्टी टच के लिए इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक डोर हैंडल्स और मिरर दिए गए हैं. इससे गाड़ी को यंग और डायनामिक लुक मिलता है.
रियर डिजाइन में बदलाव
दरअसल, पीछे की तरफ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन अब इसमें C-शेप्ड LED टेल-लैंप के साथ स्मोक्ड फिनिश मिलता है. इसके अलावा एक नई स्किड प्लेट और नया Kiger बैज जोड़ा गया है, जो इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाता है.
एयरकॉन के लिए रोटरी कंट्रोल्स
नई Renault Kiger Facelift में एयरकॉन के लिए रोटरी कंट्रोल्स, ऊपर की ओर 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड Renault लोगो दिया गया है. इसके अलावा सीटों पर सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है, जिसकी वजह से केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और कम्फर्टेबल लगता है.
पहले से ज्यादा एडवांस्ड हैं नए फीचर्स
- नई Renault Kiger Facelift का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक हो गया है. इसका सबसे बड़ा बदलाव कलर थीम में देखने को मिलता है, जहां पहले सिर्फ ब्लैक थीम दी जाती थी, वहीं अब इसमें व्हाइट डुअल-टोन इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है. एयरकॉन के लिए रोटरी कंट्रोल्स दिए गए हैं और ऊपर की ओर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही नया स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड Renault लोगो शामिल किया गया है. सीटों पर सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे केबिन और भी प्रीमियम फील होता है.
- फीचर्स की बात करें तो नई Renault Kiger Facelift पहले से ज्यादा एडवांस्ड हो गई है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी अपडेट्स मिलकर इस SUV को अपने सेगमेंट में और भी पावरफुल, एडवांस्ड और सेफ बनाते हैं.
पावरट्रेन
- बता दें कि नई काइगर फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शंस पुराने मॉडल जैसे ही रखे गए हैं. इसमें अभी भी 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन AMT और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है.
ये भी पढ़ें: Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू, PM Modi ने किया फ्लैग ऑफ
Source: IOCL





















