वैष्णो देवी में भूस्खलन के चपेट में आया यूपी का परिवार, 4 घायल, 1 की मौत
वैष्णो देवी ट्रैक पर घटी यह दुर्घटना ना केवल एक परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटी है, बल्कि पूरे मुजफ्फरनगर शहर को गहरे शोक में डुबो गई है.

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में कई लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. इस हृदयविदारक घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का एक परिवार भी इसकी चपेट में आ गया.
सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी 46 वर्षीय मिंटू कश्यप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे. उनके साथ पत्नी बबली, बेटी उमंग, बेटा कार्तिक और साले की बेटी वैष्णवी भी थी. बताया जा रहा है कि यह पूरा परिवार भी भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें सबसे बड़ी क्षति मिंटू कश्यप के बेटे कार्तिक की हुई, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शेष चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
घटना की सूचना मिंटू कश्यप ने अस्पताल से किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों को दी. जैसे ही यह दुखद समाचार मुज़फ़्फरनगर पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मिंटू के घर जुटने लगी.
रामपुर में पत्नी ने रखी शर्त, 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी, पति बोला- मुझे माफ करो
परिवार से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री
इस बीच प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा आज जम्मू में जो भयंकर हादसा हुआ है, वह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. बादल फटने और भूस्खलन के कारण लगभग 10 लोगों की मृत्यु की सूचना है. हमारे मुज़फ़्फरनगर का एक परिवार भी इस दुर्घटना का शिकार हुआ है. कार्तिक नामक युवक, जो कि 18 वर्ष का था, उसका निधन हो गया है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हमने राज्यपाल और जिलाधिकारी को इस पूरी स्थिति से अवगत कराया है और परिवार को हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है."
वहीं, मिंटू कश्यप के बड़े भाई बाबूराम कश्यप ने अपने दर्द को कुछ इन शब्दों में बयां किया. उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई मिंटू अपने परिवार सहित वैष्णो देवी यात्रा पर गया था. वापसी में रास्ते में हादसा हो गया. किसी तरह उसने अस्पताल से फोन करके बताया कि कार्तिक नहीं रहा और बाकी सभी को चोटें आई हैं. जब ये खबर मिली तो जैसे पैरों तले ज़मीन खिसक गई. मन्नू (कार्तिक) बहुत होनहार लड़का था. अब क्या कहूं, पूरा घर टूट गया है."
Source: IOCL





















