एक्सप्लोरर
AI पंडित जी से पूछो शादी की तारीख! सेकेंडों में बताएंगे आपका भाग्य
AI Astrology: एआई अब सिर्फ नौकरी या बिज़नेस तक ही सीमित नहीं रही बल्कि यह ज्योतिष के क्षेत्र में भी तेजी से अपनी जगह बना रही है.
एआई अब सिर्फ नौकरी या बिज़नेस तक ही सीमित नहीं रही बल्कि यह ज्योतिष के क्षेत्र में भी तेजी से अपनी जगह बना रही है. आजकल कई मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स पर लोग ‘AI पंडित जी’ से अपनी कुंडली से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. शादी, नौकरी, निवेश, पढ़ाई या निजी जीवन से जुड़े सवाल हों AI एस्ट्रोलॉजर कुछ ही सेकेंड में गणना कर जवाब दे देता है.
1/5

शुरुआत में इसे लेकर लोग ज्यादा गंभीर नहीं थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2003 में एक वेबसाइट बनाई गई थी जिसका मकसद केवल विवाह मिलान और कुंडली देखना था. लेकिन पिछले साल सितंबर में इसे अपडेट करके AI एस्ट्रोलॉजर लॉन्च किए गए. यह कोई असली पंडित नहीं, बल्कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो ज्योतिषीय सूत्रों और एल्गोरिद्म के आधार पर भविष्यवाणी करता है. हैरानी की बात यह रही कि लोगों ने इसे भी भरोसे के साथ अपनाना शुरू कर दिया.
2/5

आज यूज़र्स AI एस्ट्रोलॉजर से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं जैसे शादी कब होगी, नौकरी इंटरव्यू में कौन सा रंग पहनना शुभ होगा, शेयर बाजार में निवेश का सही समय क्या है या गाड़ी-गहने खरीदने का उत्तम दिन कौन सा रहेगा. कुछ लोग तो पुराने रिश्तों की वापसी जैसे निजी सवाल भी पूछते हैं. चूंकि इसमें इंसान की तरह कोई झिझक नहीं होती इसलिए यूज़र्स बेझिझक हर तरह के सवाल सामने रखते हैं.
Published at : 27 Aug 2025 07:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























