17 ड्राइवरों ने लगातार 8 दिन चलाई मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार, तोड़े 25 ग्लोबल रिकॉर्ड
मर्सिडीज की एक इलेक्ट्रिक कार ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. इस इलेक्ट्रिक सेडान ने 24 घंटे में 5,479 किलोमीटर की दूरी पूरी करके 25 रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसे 186 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया गया.

जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-एएमजी की कॉन्सेप्ट कार Mercedes-AMG GT XX ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं. इस कार ने लगातार ड्राइविंग करते हुए 25 नए रिकॉर्ड बनाए. सबसे बड़ा रिकॉर्ड ये है कि इसने सिर्फ 24 घंटों में 3,405 मील (5,479 किमी) की दूरी तय की, जो पिछले महीने XPeng P7 द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड से 943 मील ज्यादा है.
दरअसल, ये कार करीब 186 मील प्रति घंटा (300 किमी/घंटा) की रफ्तार से लगातार चलाई गई और केवल चार्जिंग के समय रुकी. खास बात ये है कि इसे 850 किलोवाट की पावर से चार्ज किया गया, जिससे ये बिना रुके लंबे समय तक चलती रही.
17 ड्राइवर और 8 दिन की ड्राइव
- इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ड्राइव के लिए 17 ड्राइवरों की टीम बनाई गई थी, जिसमें F1 ड्राइवर जॉर्ज रसेल भी शामिल थे. सभी ड्राइवर बारी-बारी से 2-2 घंटे की शिफ्ट में कार चलाते रहे. इस दौरान कार ने 24,901 मील (40,075 किमी) की दूरी सिर्फ 7 दिन, 13 घंटे, 24 मिनट और 7 सेकंड में तय की, जो पृथ्वी के चारों ओर की दूरी के बराबर है. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि ये उपलब्धि एक नहीं, बल्कि दो GT XX कारों ने लगभग एक ही समय में हासिल की.
लगातार ड्राइविंग और 25 नए रिकॉर्ड
- टीम ने दोनों गाड़ियों को 25,000 मील (40,233 किमी) से ज्यादा चलाया और 7 दिन, 14 घंटे, 9 मिनट, 52 सेकंड में एक नया बेंचमार्क बनाया. इस दौरान कारों ने अलग-अलग टाइमलाइन (12, 24, 48, 72, 96, 120, 144 और 168 घंटे) में सबसे लंबी दूरी तय करने के रिकॉर्ड बनाए.
आने वाले मॉडल्स को मिलेगा फायदा
- भले ही GT XX अभी एक कॉन्सेप्ट कार है, लेकिन ये मर्सिडीज-एएमजी की आने वाली चार-दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कूपे का प्रीव्यू है. जब ये प्रोडक्शन मॉडल आएगा, तब ग्राहक भी इसी तरह की बेहतरीन परफॉरमेंस और रेंज का अनुभव कर सकेंगे. मर्सिडीज का कहना है कि समय के साथ इसकी हाई-टेक बैटरी और मोटर टेक्नोलॉजी सस्ते मॉडल्स में भी दी जाएगी.
टेक्नोलॉजी और चार्जिंग की खासियत
Mercedes-AMG GT XX में लगी है तीन YASA axial flux इलेक्ट्रिक मोटर, जो मिलकर 1,360 हॉर्सपावर से ज्यादा की ताकत देती हैं. इसमें से दो मोटर पीछे और एक आगे लगी है. इसकी बैटरी बेहद खास है, जिसमें निकेल-कोबाल्ट-मैंगनीज-एल्यूमिनियम (NCMA) सेल का इस्तेमाल किया गया है. ये बैटरी 300 Wh/kg की एनर्जी डेंसिटी देती है और इसमें 3,000 से ज्यादा सेल लगे हैं. हर सेल का तापमान ऑइल कूलिंग सिस्टम से कंट्रोल किया जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये कार 800V सिस्टम पर काम करती है और 850 kW तक की चार्जिंग पावर ले सकती है. मर्सिडीज के मुताबिक, सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से कार 248 मील (400 किमी) की रेंज दे सकती है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में दौड़ेगी 700 KM, 60 हजार से कम वाली इस बाइक की खूब हो रही सेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















