Delhi: समयपुर बादली में 16 साल के लड़के ने कार से युवक को कुचला, 600 मीटर तक घसीटा, हुई मौत
Samaypur Badli Accident: दिल्ली के समयपुर बादली में नाबालिग की लापरवाही से 32 वर्षीय सुजीत मंडल की मौत हो गई. आरोपी ने तेज रफ्तार कार से टक्कर मारकर पीड़ित को 600 मीटर तक घसीटा.

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल के लड़के ने कार चलाते हुए 32 साल के शख्स को टक्कर मार दी और फिर उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसा कैसे हुआ?
पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त की शाम करीब 7 बजे सुजीत मंडल नाम का युवक अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़ा था. तभी एक लाल रंग की i10 कार जिसका नंबर DL 9CAA 7045 था उसने उसे जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि सुजीत कार के आगे फंस गया.
ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे लगभग 600 मीटर तक घसीटते हुए एनडीपीएल ऑफिस, गेट नंबर 5 तक ले जाकर फेंक दिया और फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी ने एक बार वाहन रोका, लेकिन फिर से कार चलाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस को सुजीत के जीजा जीतेंश ने बताया कि सुजीत मंडल बादली इंडस्ट्रियल एरिया की एक पीवीसी पाइप फैक्ट्री में काम करता था.
आरोपी की गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस किया और जांच के दौरान आरोपी का पता लगाया. पता चला कि गाड़ी एक मैकेनिक की दुकान से ली गई थी. पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के जरिए वाहन को मंडोली क्षेत्र से बरामद किया. आरोपी 16 वर्षीय लड़का रोहिणी का रहने वाला है और एक स्टूडेंट है. उसे हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया.
केस दर्ज और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 852/2025 दर्ज किया है. कार को सीज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी घटना के समय कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और पीड़ित बोनेट में फंस गया. पुलिस का कहना है कि हादसे में लापरवाही साफ दिखाई देती है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















