एक्सप्लोरर
दुबई में सबसे महंगी बिकीं ये चीजें, एक तो इस भारतीय ने खरीदकर मचाया धमाल
दुबई अपनी शानदार खरीदारी और लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुबई में सबसे महंगी चीजें कितने रुपये की बिकीं इनमे से एक चीज एक भारतीय ने खरीदा है चलिए जानते हैं इसके बारे मे.
भव्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर दुबई हमेशा से ही ऐसी जगह रहा है जहां की खरीदारी और महंगी चीजें सुर्खियां बटोरती हैं. यहां की टैक्स-फ्री शॉपिंग पॉलिसी और ग्लोबल बिजनेस हब होने की वजह से लोग दुनिया भर से यहां शॉपिंग के लिए आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई में कुछ ऐसी चीजें बिकी हैं, जिनकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह गया और इनमें से एक चीज को एक भारतीय ने खरीदकर तहलका मचा दिया.
1/7

जब-जब दुबई का नाम हमारे जेहन में आता है, तो ऊंची इमारतें वहां की लग्जरी लाइफ की झलक नजर आने लगती है.
2/7

दुबई दुनिया का वह शहर जो अपनी चमक-दमक, लक्जरी और भव्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हमेशा से ही ऐसी जगह रहा है जहां की खरीदारी और महंगी चीजें सुर्खियाँ बटोरती हैं.
3/7

दुबई में नीलामी के दौरान कई महंगी चीजें बिकी हैं. कुछ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बनाया है तो एक चीज ऐसी भी है जिसे एक भारतीय ने खरीदा है.
4/7

रईसों के शहर दुनिया में यूनिक नंबर वाला दुनिया का सबसे महंगा सिम बेचा गया. जिसकी कीमत 7 करोड़ 25 लाख थी. इस सिम के नंबर में सात बार सात आता है यानि 7777777.
5/7

इतना ही नहीं दुबई में हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कॉकटेल बेचा गया. इस कॉकटेल की कीमत 36 लाख 40 हजार रुपये थी. दुबई की मॉडल और उद्यमी डायना अहादपुर ने दुबई के नहते रेस्तरां में हुई निलामी के बाद इसे खरीदा.
6/7

दुनिया में अबतक की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए बेची गई यानी करीब 122.6 करोड़ रुपये में कार का एक नंबर प्लेट बिका है. इसका नंबर था P7
7/7

दुबई में बेची गई अबतक की सबसे महंगी हवेली जिसे भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने खरीदी है. इस हवेली की कीमत 1355 करोड़ रुपये है.
Published at : 25 Aug 2025 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























