Muslim Religious Book: ट्रंप की पार्टी की नेता ने जलाया मुसलमानों का धार्मिक ग्रंथ, कहा- 'इस्लाम को खत्म कर दूंगी'
अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली रिपब्लिकन उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज़ का मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ को जलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अमेरिका के टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेसनल उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ को जलाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह टेक्सास से इस्लाम को खत्म करेंगी. इस घटना के तुरंत बाद वीडियो वायरल हो गया और गोमेज को ऑनलाइन यूजर्स, मुस्लिम संगठनों और कई राजनीतिक नेताओं की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
यह पहली बार नहीं है जब गोमेज विवादों में आई हों. मई 2024 में उन्होंने टेक्सास मुस्लिम कैपिटल डे के दौरान मंच पर घुसकर इस्लाम विरोधी भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि टेक्सास में इस्लाम की कोई जगह नहीं है और खुद को ईश्वर से डरने वाली एकमात्र नेता बताया. इससे पहले भी वे अप्रवासियों की नकली फांसी दिखाने वाले वीडियो, LGBTQ+, साहित्य जलाने और ट्रांसजेंडर समुदाय पर निशाना साधा है. इसको लेकर वे चर्चा में रह चुकी हैं.
कौन हैं वैलेंटिना गोमेज़?
वैलेंटिना गोमेज़ का जन्म 8 मई, 1999 को अमेरिका के मेडेलिन, कोलंबिया में हुआ था. उन्होंने करियर की शुरुआत रियल एस्टेट निवेशक के रूप में किया था. हालांकि, 2024 में मिसौरी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. वे खुद को कट्टर दक्षिणपंथी बताती हैं और विवादास्पद कंटेंट से ही सोशल मीडिया पर पहचान बनाई है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
गोमेज के धार्मिक ग्रंथ जलाने वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कि यह राजनीति नहीं, उकसावे की कार्रवाई है. गोमेज ने अपने बचाव में कहा कि आप उस धर्म से शांति नहीं कर सकते जिसने पहले ही आप पर युद्ध की घोषणा कर दी है.
अमेरिकी राजनीति पर असर
आलोचकों का कहना है कि गोमेज जैसे नेताओं की हरकतें धार्मिक स्वतंत्रता को खतरे में डालती हैं और सामाजिक एकता को कमजोर करती हैं. दूसरी ओर उनके समर्थक इसे उनके अमेरिका फर्स्ट एजेंडे का हिस्सा मानते हैं और उनकी बेबाकी की सराहना करते हैं. 2026 के चुनावों में गोमेज टेक्सास के 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से उम्मीदवार होंगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या नफरत की राजनीति उन्हें आगे बढ़ाएगी या अमेरिकी लोकतंत्र और सहिष्णुता इसे रोक देगी.
ये भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ भारत के किस-किस सेक्टर को करेगा प्रभावित? जानें कहां हो सकता है बड़ा नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















