ये हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित देश, जहां दरवाजे की कुंडी तक नहीं लगाते लोग
कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां शांति एक सोच, नीति और लाइफस्टाइल भी हो सकती है. ये वे देश हैं, जहां लोग रात को बेफिक्र होकर टहलते हैं. घरों के दरवाजों पर ताले नहीं लगते हैं.

आज की दुनिया में, जब एक ओर युद्ध, हिंसा, सीमा विवाद, और राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं, तब शांति की बात करना किसी अलग जैसा लगता है. हर दिन हम खबरों में किसी न किसी संघर्ष की खबर पढ़ते हैं, कहीं गोलीबारी, कहीं हमले, तो कहीं बढ़ती सेना और हथियारों की दौड़. ऐसे माहौल में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां शांति , एक सोच, एक नीति और एक लाइफस्टाइल भी हो सकती है. ये वो देश हैं जहां लोग रात को बेफिक्र होकर टहलते हैं, घरों के दरवाजों पर ताले नहीं लगते, और अजनबी भी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, इन देशों की नीतियां, सामाजिक ढांचा और नागरिकों की सोच ही इन्हें इतना शांत और सुरक्षित बनाती है. तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित देश कौन से हैं. जहां लोग दरवाजे की कुंडी तक नहीं लगाते हैं.
ये हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित देश
1. आइसलैंड: 2008 से लेकर अब तक आइसलैंड हर साल दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है.यहां अपराध की दर बेहद कम है, पुलिस हथियार नहीं रखती और लोग हर समय एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. आइसलैंड में आप बच्चों को दुकान के बाहर सर्दी में सुला सकते हैं और खुद अंदर बैठकर चाय पी सकते हैं, कोई डर नहीं होता है. लोग देर रात अकेले टहलते हैं और किसी से खतरा नहीं लगता है. यह देश सिर्फ सुरक्षा में ही नहीं, बल्कि लैंगिक समानता और सामाजिक संतुलन में भी दुनिया के सबसे आगे देशों में शामिल है. यहां की नीतियां महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हैं, जिससे समाज में एक गहरा विश्वास और बैलेंस बना रहता है.
2. आयरलैंड: एक समय था जब आयरलैंड हिंसा और विवादों का केंद्र था, लेकिन अब यह देश सबसे शांत और सुरक्षित देशों में गिना जाता है. यहां सेना की भूमिका कम होती जा रही है और घरेलू संघर्ष ना के बराबर हैं. यहां के लोग मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आयरलैंड की नीतियां अब शांति, सामाजिक भलाई और पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देती हैं. यह देश अब भी नाटो का हिस्सा नहीं है और दुनिया को बताता है कि बिना हथियारों की होड़ में शामिल हुए भी सुरक्षित रहा जा सकता है.
3. न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड 2025 में तीसरे नंबर पर आ गया है, और इसकी वजह है वहां की बेहतर सुरक्षा, कम हिंसा, और मजबूत कानून व्यवस्था. यहां के लोग अपने घरों के दरवाजे बंद नहीं करते, बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं और अजनबी रुककर आपकी मदद करते हैं. न्यूजीलैंड में लोगों को व्यवस्था और समाज पर पूरा भरोसा है, जिससे हर किसी को सुरक्षा और अपनापन महसूस होता है. यह देश न सिर्फ नेचुरल खूबसूरती के लिए फेमस है, बल्कि यहां के लोग मिलनसार, ईमानदार और शांतिप्रिय होते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए त्योहारों, मेलों और नेचुरल एक्टिविटी में पार्ट लेना आसान और सुरक्षित होता है.
4. ऑस्ट्रिया: ऑस्ट्रिया चौथे नंबर पर है, लेकिन इसकी शांति और सुरक्षा किसी भी मायने में कम नहीं है. यह देश सैन्य गठबंधनों से दूर रहकर अपनी नेचुरलिटी बनाए रखता है और अपने संसाधनों को जनता की भलाई में लगाता है. यहां लोग आधी रात को नदी किनारे टहलते हैं, कैफे के बाहर बिना ताले की साइकिल खड़ी रहती हैं, और कोई डर नहीं होता हैं. ऑस्ट्रिया की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा सिस्टम इतनी मजबूत है कि लोग खुद को हर तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं. यहां की हवा, पहाड़, और नदियां भी लोगों को मानसिक रूप से सुकून देती हैं.
5. सिंगापुर: वैश्विक रैंकिंग में सिंगापुर छठे नंबर पर है, लेकिन एशिया में सिंगापुर सबसे शांतिपूर्ण और सुरक्षित देश है. यहां अपराध लगभग नहीं के बराबर है और व्यवस्था इतनी मजबूत है कि लोग आधी रात को भी बिना डर के घूम सकते हैं. यहां हर चीज इतनी व्यवस्थित है कि लोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. सिंगापुर की रूढ़िवादी नीतियां भले ही कुछ मुद्दों पर कड़ी हों, लेकिन सुरक्षा और नागरिक अधिकारों की बात करें तो यह देश हर किसी को सम्मान और आजादी देता है.
यह भी पढ़ें: भारत सबसे ज्यादा कहां करता है किसी भी हथियार का परीक्षण, इस जगह को चुनने की क्या है वजह?
Source: IOCL























