निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के ये दो NFO लॉन्च, जानिए कहां निवेश करना हो सकता है फायदेमंद
ये दोनों फंड, निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड और निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड, फैक्टर इन्वेस्टिंग के सिद्धांत पर आधारित हैं.

वित्तीय बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. नकारात्मक रिटर्न और बढ़ती अस्थिरता के बीच अब निवेशक ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं, जो कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न दे सकें. इसी कड़ी में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने दो नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए हैं, जो मौजूदा अस्थिर माहौल में निवेश के लिहाज से काफी आकर्षक माने जा रहे हैं.
फैक्टर इन्वेस्टिंग के सिद्धांत पर आधारित हैं NFO
ये दोनों फंड, निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड और निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड, फैक्टर इन्वेस्टिंग के सिद्धांत पर आधारित हैं. फैक्टर इन्वेस्टिंग वह रणनीति है जिसमें कंपनियों के चयन के लिए गुणवत्ता, स्थिरता, जोखिम, मूल्य और मोमेंटम जैसे विशिष्ट कारकों को ध्यान में रखा जाता है.
दोनों फंड में क्या अंतर है?
लो वोलैटिलिटी फंड उन 50 कंपनियों में निवेश करेगा जो निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे कम अस्थिरता प्रदर्शित करती हैं. यह अस्थिरता बीते एक साल की दैनिक कीमतों के आधार पर मापी जाती है. इतिहास गवाह है कि कम वोलैटिलिटी आधारित रणनीतियों ने बाजार की उथल-पुथल के समय निवेशकों को स्थिर रिटर्न दिए हैं और अन्य पारंपरिक रणनीतियों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
वहीं, क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो वित्तीय रूप से मजबूत हैं और जिनका डेट-टू-इक्विटी अनुपात कम, लाभप्रदता उच्च और आय में स्थिरता होती है. इसमें शेयरों का चयन इक्विटी पर रिटर्न (ROE), कर्ज स्तर और ईपीएस ग्रोथ की स्थिरता जैसे मेट्रिक्स के आधार पर किया जाएगा.
30 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश
दोनों फंड ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड हैं और निवेशकों को डायर्सिफिकेशन, पारदर्शिता और कम खर्च अनुपात जैसे लाभ प्रदान करते हैं. ये NFOs 30 अप्रैल, 2025 तक खुले रहेंगे और इच्छुक निवेशक SIP या लंपसम के जरिए इनमें निवेश कर सकते हैं.
मौजूदा अस्थिर माहौल में जहां निवेशकों के लिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न प्राथमिकता बन चुके हैं, ऐसे में निप्पॉन इंडिया के ये दोनों फंड आकर्षक विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं. ये ना सिर्फ जोखिम कम करते हैं बल्कि एक मजबूत, नियम-आधारित निवेश रणनीति भी प्रदान करते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अब सोना जमा कर फौरन लीजिए पैसा, आ गया गोल्ड ATM, प्यूरिटी की भी खत्म टेंशन
टॉप हेडलाइंस

