Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का युवाओं को मंत्र: परीक्षा में फेल होने का डर? ये बातें बदल देंगी जिंदगी!
Premanand Maharaj Vrindavan: वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम में एक बच्चे ने सवाल करते हुए पूछा, जीवन में असफल और परीक्षा में फेल होने का डर बार-बार सताता रहता है. क्या करना चाहिए?

Premanand Maharaj: वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रतिदिन प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों से संवाद करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं. इन्हीं सबके बीच एक बच्चा उनसे सावल पूछता है कि, जीवन में असफल और परीक्षा में फेल होने का डर लगा रहता है, मुझे क्या करना चाहिए?
इस प्रश्न का प्रेमानंद महाराज ने बड़ी ही सरलता से जवाब देते हुए कहा कि, नई उम्र के युवाओं में इस तरह की चिंता अक्सर देखने को मिलती है. अगर आप अपने विषय में प्रयासरत और प्रयत्नरत रहते हैं, तो आप को कभी भी फेल होने का डर सता ही नहीं सकता है.
परीक्षा में फेल होने के डर पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, परीक्षा में फेल होने का डर क्यों सता रहा है? या तो आप ब्रह्मचर्य का पालन नहीं कर रहें. इधर-उधर की बातों में लगे रहते हो, अपनी पढ़ाई के विमुख कार्य कर रहे हो या फिर मनोरंजन करने में समय बीता रहे हो.
किसी भी विषय को पढ़ाने के लिए हमारे पास एक साल का समय होता है. कहने का मतलब जिस विषय में पढ़ाई करना शुरू करो, उसमें प्रगति निपुण हासिल कर लो.
जीवन में अच्छी आदतों को करें शामिल!
उन्होंने आगे कहा कि, मन से पास-फेल का डर निकाल दो. रात दिन मेहनत करो. माता-पिता की सेवा, ब्रह्मचर्य का पालन करो, निरंतर नाम-जाप करो, कभी भी मन में असफल होने की चिंता नहीं सताएगी.
प्रेमानंद महाराज ने डर का न सिर्फ आसानी से उत्तर दिया, बल्कि जीवन को देखने का नया नजरिया भी युवाओं को सिखाया. उनकी इस बात से हर युवा को उनका जवाब मिल चुका है. जीवन में निरंतर मेहनत करते रहिए, सफल होना तय है. अच्छी जिंदगी के लिए जीवन में अच्छी आदतों को शामिल करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस

