इलेक्ट्रिक बाइक समेत ये नई बाइक्स लाने की तैयारी में है Royal Enfield, जानें कब होगी लॉन्च?
Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड आने वाले दिनों में ग्राहकों के लिए कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-सी बाइक्स के नाम शामिल हैं.

अगर आप काफी दिनों से रॉयल एनफील्ड की किसी नई बाइक की लॉन्चिंग को लेकर इंतजार कर रहे हैं, तो आपका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. कंपनी बाइक लवर्स के लिए आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी कुछ पुरानी बाइक्स को अपडेट किया है. ऐसे में अब कंपनी अपना फोकस नई लॉन्चिंग पर कर रही है. आइए जानते हैं कि आने वाले टाइम में कंपनी कौन-सी बाइक्स लॉन्च करेगी.
Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक
सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक की बात करते हैं. कंपनी अपनी पहली ई-बाइक Flying Flea C6 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इसके बाद एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक बाइक और बैटरी से चलने वाली हिमालयन बाइक भी लाई जाएगी. कंपनी 750cc एडवेंचर हिमालयन बाइक लाने पर भी विचार कर रही है.
Royal Enfield Guerilla Cafe Racer Version
इसके अलावा कंपनी 450cc गुरिल्ला बाइक का एक कैफे रेसर वर्जन तैयार कर रही है. इसे 2026 तक बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ये बाइक Thruxton 400 को सीधी टक्कर दे सकती है. मिटियोर 350 और बुलेट 350 जैसे मॉडल्स में छोटे-छोटे डिजाइन बदलाव किए जा सकते हैं. बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
Royal Enfield Bullet 650 Twin
रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट में बुलेट 650 ट्विन लाने की तैयारी कर ही है. पहले ही इस नाम का ट्रेडमार्क फाइल हो चुका है. इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही नई 650cc बाइक लॉन्च करेगी. यह बाइक क्लासिक 650 से थोड़ी सस्ती हो सकती है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड अब 750cc इंजन वाली बाइक पर भी काम कर रही है. इसे R प्लेटफॉर्म नाम दिया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली बाइक 2025-26 तक बाजार में आ सकती है,.
यह भी पढ़ें:-
किन मॉडर्न टेक फीचर्स से लैस है Tata Harrier EV? खरीदने से पहले ये प्वॉइंट्स जानना जरूरी
Source: IOCL





















