क्या 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी देश की मोस्ट-सेलिंग बाइक? जानें पूरा हिसाब
Hero Splendor Finance Plan: हीरो स्प्लेंडर की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बाइक एक बार फिर मोस्ट-सेलिंग बन गई है. आइए इस बाइक का फाइनेंस प्लान जानते हैं.

भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस मोस्ट सेलिंग बाइक है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले महीने इस बाइक की 3 लाख 31 हजार से ज्यादा यूनिट सेल की गई. अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास बजट सीमित है,तो यहां हम आपको इस बाइक के EMI प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और फिर हर महीने एक तय EMI चुकाकर इसे अपने घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कि हीरो स्प्लेंडर को घर लाने के लिए आपको कितनी EMI चुकानी होगी और इसके साथ ही आपको इसपर कितना ब्याज भरना पड़ेगा.
Hero Splendor की ऑन-रोड कीमत
BikeDekho वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में Hero Splendor Plus की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 77 हजार 176 रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 6,475 रुपये RTO (रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस) और 6,950 रुपये इंश्योरेंस देना होगा. इन अतिरिक्त खर्चों के साथ, बाइक की ऑन-रोड कीमत करीब 91, 541 रुपये हो जाती है.
हर महीने देनी होगी कितनी EMI?
अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर हीरो स्प्लेंडर प्लस घर लाते हैं तो बाकी की राशि पर आपको 81,541 रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन पर अगर 9.7 फीसदी वार्षिक ब्याज दर लगती है, तो आपको 36 महीने के लिए हर महीने लगभग 2,620 रुपये की EMI चुकानी होगी.
अगर आप यह बाइक लोन 4 सालों के लिए लेते हैं तो EMI की राशि 2 हजार रुपये के करीब हो जाएगी. इसी तरह अगर ये लोन 5 सालों के लिए लिया जाता है, तो यही राशि 1 हजार 720 रुपये हो जाएगी.
Hero Splendor Plus का माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का ARAI क्लेम्ड 73 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह 9.8 लीटर फ्यूल टैंक के साथ लंबी दूरी के लिए भी बेहतर है. फुल टैंक कराने पर यह बाइक 716 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Nexon से लेकर Fronx तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती पेट्रोल ऑटोमैटिक कारें, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















