रक्षाबंधन पर भाई को बांधे ट्रेंडी स्टाइल वाली राखी, हटेगी नहीं किसी की नजर
इस रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई को सजाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश राखियों से जो दिखने में खूबसूरत के साथ-साथ टिकाऊ और खास भी होंगी. इस रिश्ते को सम्मान देने वाला त्यौहार रक्षाबंधन आने ही वाला है.

भाई बहन का रिश्ता प्यार, तकरार और अनमोल यादों से भरा होता है. इस रिश्ते को सम्मान देने वाला त्यौहार रक्षाबंधन हर साल बहुत उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा.
जहां इस त्योहार से पहले जब भाई बहनों के लिए गिफ्ट प्लानिंग में लगे हैं वहीं बहने भी इस बाद कुछ खास करने के मूड में होंगी. हर साल बहन चाहती है कि वह अपने भाई की कलाई पर ऐसी राखी बांधें जो न सिर्फ देखने में सुंदर हो बल्कि टिकाऊ भी हो. बाजार और ऑनलाइन स्टोर्स में इन दोनों कई नए डिजाइन और स्टाइल की राखियां देखने को मिल रही है जो भाई की कलाई को न सिर्फ सजाएंगी बल्कि सबका ध्यान भी खींचेगी. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं रक्षाबंधन पर भाई के हाथ पर कौन सी ट्रेंडी स्टाइल वाली राखी बांधने चाहिए जिससे किसी की नजर नहीं हटें.
रुद्राक्ष राखी- स्टाइल के साथ आध्यात्मिकता का स्पर्श
अगर आपका भाई आध्यात्मिक में मानता है या रुद्राक्ष पहनना पसंद करता है तो रुद्राक्ष वाली राखी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह दिखने में आकर्षक होती है और लंबे समय तक टिकाऊ भी रहती है. इसके साथ ही यह शरीर और मन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है.
कार्टून राखी- छोटे भाई के लिए स्पेशल
अगर घर में छोटा भाई है जिसे कार्टून पसंद है तो डोरेमोन, मोटू पतलू, छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. बच्चों को ऐसे यूनिक और कलरफुल राखियां बहुत पसंद आती है और वह इसे पूरे दिन पहन कर रखते हैं.
चांदी की राखी- शुद्धता और शोभा का संगम
अगर आप कुछ क्लासिक और शुद्ध देना चाहते हैं तो चांदी की राखी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह न सिर्फ सुंदर होती है बल्कि इसे लंबे समय तक यादगार के तौर पर भी रखा जा सकता है. कई लोग इसे धार्मिक नजरिए से भी शुभ मानते हैं.
ब्रेसलेट राखी- ट्रेंडी भाइयों के लिए
अगर आपका भाई फैशन और फ्रेंड को फॉलो करता है तो पारंपरिक धागों के बजाय ब्रेसलेट स्टाइल राखी उन्हें ज्यादा पसंद आएगी. यह राखी स्मार्ट और मॉडल लुक देती है और ज्यादातर भाई इसे पूरे दिन और बाद में भी कैरी करना पसंद करते हैं.
कस्टमाइज्ड राखी- पर्सनल टच के साथ यूनिक लुक
आजकल बहनें अपने भाई के नाम या फोटो वाली कस्टमाइज राखी बनाने का ऑप्शन चुन रही है. इस तरह की राखी एक इमोशनल टच देती है और दिखने में बहुत खास लगती है. इसमें आप अपने भाई की पसंद के रंग स्टाइल और डिजाइन भी शामिल कर सकती है.
श्री कृष्ण और राधा रानी थीम राखी
अगर आप धार्मिक थीम पसंद करती है तो भगवान श्री कृष्ण या राधा कृष्ण वाली राखी आपके भाई के लिए एक सुंदर ऑप्शन हो सकती है. यह राखी पारंपरिक युग के साथ-साथ एक सांस्कृतिक भाव भी जोड़ती है.
ओम राखी-आध्यात्मिकता और डिजाइन का मेल
इन दिनों के ओम राखी काफी पसंद की जा रही है. नीले या लाल धागे पर सुनहरे अक्षरों में ओम के साथ डिजाइन की गई राखियां बहुत आकर्षक लगती है और यह एक आध्यात्मिक प्रतीक भी मानी जाती है. ऐसे में आप भी अपने भाई के लिए इस बार ओम वाली राखी खरीद सकते हैं.
चुनें भैया-भाभी के लिए खास लुम्बा राखी सेट
अगर आप अपने भाई के साथ भाभी को भी शामिल करना चाहते हैं तो भैया-भाभी राखी सेट परफेक्ट है. इसमें भाभी के लिए चूड़ी के आकार की सुंदर लुम्बा राखी भी होती है जो हाथ में पहनने पर बहुत खूबसूरत लगती है. यह सेट आपको बाजार और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रक्षा बंधन से पहले बहन के साथ बनाएं घूमने का प्लान, ये 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहेंगी बेस्ट
Source: IOCL






















